Super Exam Indian Polity and Civics Language Related Provisions Question Bank भाषा सम्बन्धी उपबन्ध

  • question_answer
    निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिएः
    1. गुजराती
    2. कन्नड़
    3. तेलुगू

    A) उपर्युक्त में से किसको/किनको सरकार ने ’श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/ भाषाएं’ घोषित किया है? केवल 1 और 2

    B) केवल 3

    C) केवल 2 और 3

    D) 1, 2 और 3
    क्रमांक भाषा घोषणा वर्ष
    1. तमिल वर्ष 2004
    2. संस्कृत वर्ष 2005
    3. तेलुगू वर्ष 2008
    4. कन्नड़ वर्ष 2008
    5. मलयालम वर्ष 2013
    6. ओड़िया वर्ष 2014

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-कतिपय भारतीय भाषाओं की प्राचीन साहित्यिक परंपरा का संरक्षण और संवर्द्धन करने हेतु भारत सरकार द्वारा उन्हें शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाता रहा है। वर्तमान में 6 भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त हैः


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner