Super Exam Economics Money and Inflation / पैसा और महंगाई Question Bank मुद्रा एवं मुद्रास्फीति

  • question_answer
    मुद्रा एवं वित्तीय मामलों में सरकार का वित्तीय अभिकर्ता एवं सलाहकार कौन है?

    A) नाबार्ड      

    B)        एस. बी आई.

    C) आर.बी.आई.             

    D)        उपरोक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-आर.बी.आई.
    व्याख्या-भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रा एवं वित्तीय मामलों में निर्वहन करता है। रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्यों में सरकार को सलाह देना और बैंक के खातों का रख-रखाव एवं नियमन करना भी शामिल होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner