Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank मध्यकालीन भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 2)

  • question_answer
    एलोरा की गुफाओं में मूर्तिकला का इतिहास के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. हिंदू गुफाओं का निर्माण 6 वीं शताब्दी के मध्य से 8 वीं शताब्दी के अंत तक हुआ था।
    2. ये भारत के प्रमुख जैन गुफा मंदिर हैं। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या - एलोरा की गुफाओं का निर्माण 6 वीं शताब्दी के मध्य से 8 वीं शताब्दी के अंत तक हुआ था। कैलाशनाथ मंदिर में दीवार की नक्काशी है। उदाहरण के लिए शिव और पार्वती के विवाह को दर्शाने वाला एक दृश्य है। शिव-पार्वती को कैलाश पर्वत पर बैठा दिखाया गया है, जबकि रावण इसे उठाने की कोशिश करता है।
    टिप्पणी - 1 से 12 तक सूचीबद्ध एलोरा गुफाओं का निर्माण 630 - 700 ईसवी के दौरान किया गया था। नवीनतम गुफाएं 11 और 12 हैं, सबसे पुरानी गुफा 6 है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner