Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    इबोला वायरस का नाम लिया गया है        (UPPCS 2013)

    A) एक शहर के नाम से

    B) एक प्रांत के नाम से

    C) एक नदी के नाम से

    D) एक पर्वत के नाम से

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - एक नदी के नाम से  
    व्याख्या - वर्ष 1976 में पहली बार कांगो देश में इबोला नदी के किनारे स्थित यांबुकु (Yambuku) गांव में और सूडान में इबोला वायरस की पहचान की गर्इ। कांगो की इबोला नदी के नाम पर ही इस वायरस का नामकरण इबोला वायरस रखा गया था। अफ्रीका में फ्रूट चमगादड़ इबोला वायरस के वाहक हैं जिनसे पशु (चिम्पांजी, गोरिल्ला, बंदर, वन्य मृग) संक्रमित होते हैं। जिससे मनुष्यों में संक्रमण, संक्रमित पशुओं से या संक्रमित मनुष्यों के उनके शारीरिक द्रवों से हुआ है। उसके पश्चात वायु जनित संक्रमण होता है। वर्ष 2014 में पश्चिम अफ्रीका में गिनी, सिएरा-लिओन और लाइबेरिया इबोला प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित देश थे। इस वर्ष को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अगस्त, 2014 में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया। मौजूदा प्रकोप के दौरान अधिकांश रोग मानव से मानव को होने वाले संक्रमण से फैला है।
    विशेष - इबोला वायरस के संक्रमण की टेस्ट विधियां - एलाइजा, वायरस आइसोलेशन बार्इ सेल कल्चर, सीरम द्य न्यूट्रीलार्इजेसन टेस्ट, एंटीजन-कैप्चर डिटेक्शन टेस्ट, रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस पोलीमरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) एस्से।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner