Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू विषाणु है? (UPPCS 2004, 2016, RPSC 2010)

    A) N5H1

    B) NH5

    C) HN5

    D) H5N1

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - H5N1
    व्याख्या - बर्ड फ्लू/एवियन इन्फ्लूएंजा एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है। जो कि H5N1 नामक वायरस के कारण पैदा होता है। इस वायरस को इन्फ्लूएंजा-ए या टाइप-ए वायरस कहते है, सामान्यत: पक्षियों में पाया जाता है और जो मुर्गियों, टर्की, बटेर, गिनी, फाउल सहित पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों की कर्इ प्रजातियों को प्रभावित करती है। इसके अलावा यह मानव सहित अन्य कर्इ स्तनधारियों को भी संक्रमित कर सकता है। H5N1 वायरस मनुष्य को दो तरीके से प्रभावित कर सकता है - एक तो सीधे मुर्गियों से मनुष्यों में पहुंचकर और दूसरा किसी संक्रमित आदमी से दूसरे स्वस्थ आदमी को तो इसे इन्फ्लूएंजा (श्लेष्मिक ज्वर) कहा जाता है। टैमी फ्लू इसकी कारगर औषधि है।
    विशेष - H2N9 वायरस, इन्फ्लूएंजा वायरस । का एक उप-प्रकार है, जो मानव इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ बर्ड फ्लू का भी कारण है। मनुष्यों में H2N9 वायरस का संक्रमण बहुत कम मिलता हैं। वर्ष 1966 में H2N9 वायरस का पहला मामला USA के विस्कोसिन में प्रवासी पक्षियों के झुंड टर्की फ्लोक्स में देखा गया था। भारत में H2N9 इन्फ्लूएंजा वायरस का पहला मामला महाराष्ट्र में देखा गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner