Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    कौन-सा रोग कवक के कारण होता है? (JPSC 2013, 2016)

    A) पोलियो

    B) त्वचा का प्रदाह

    C) हैजा

    D) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - त्वचा का प्रदाह
    व्याख्या - त्वचा में होने वाली जलन और लालिमा को सामान्यत: डर्मटाइटिस (Dermatitis) कहा जाता है। डर्माटाइटिस होने के कर्इ कारण होते हैं। इसमें त्वचा पर रैशज, खुजली और सूजन होती है। गंजापन कवक-जनित रोग है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner