Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    खसरा की बीमारी होती है-   (RPSC1997, 2003)

    A) वाइरस से

    B) कवक से

    C) जीवाणु से

    D) माइक्रोप्लाज्मा से

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - वायरस से
    व्याख्या - खसरा (meales) - सामान्यत: बच्चों में यह श्वसन तंत्र के माध्यम से होने वाला संक्रामक रोग मिसेल मोबिलिवायरस (Measles morbillivirus) से होता है जिसे मिसेल वायरस के नाम से भी जाना जाता है। प्रोटीन से आवरित इस वायरस पैरामिक्सोवायरेडी फैमिली के मोर्बिलिवायरस वश का नेगटिव सिंगल स्टेन्डेड RNA होता है, जिसको एटाबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है। शुरुआत में मस्तिष्क की कोशिकाओं में सूजन आ जाती है और कुछ समय बाद (विशेष रूप से समस्या के गंभीर होने पर) व्यक्ति का मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो जाता है। यह खांसी व छींक के माध्यम स हवा में फैलकर किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। WHO ने सभी बच्चो MR (मिसेल, रुबेला) या MMR (मिसेल, मम्प्स तथा रुबेला) वैक्सीन के दो-दो डोज लगाने की सलाह दी है। अधिकांश विकसित देशों में बच्चों को डडत् वैक्सीन दी जाती है। भारत मे डत् वैक्सीन को सार्वभौमिक टीकाकरण प्रोग्राम (UIP) में शामिल किया गया है। इसमें पहला डोज 9 से 12 माह और दूसरा डोज 16 से 24 माह बच्चों को लगाया जाता है। जबकि MMR वैक्सीन को भी जल्द शामिल किए जाने के प्रयास जारी है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner