Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank मूल अधिकार

  • question_answer
    भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं: (UPSC-2002)

    A) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20

    B) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19

    C) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

    D) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18            व्याख्या - भारतीय संविधान के भाग-III के तहत अनुच्छेद 14 से 18 तक समता के अधिकार से संबंधित अनुच्छेदों का वर्णन किया गया है, जो निम्नलिखित हैः
    (I) अनुच्छेद 14-विधि के समक्ष समता एवं विधियों का समान संरक्षण।
    (II) अनुच्छेद 15-राज्य किसी नागरिक से धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान में से किसी के भी आधार पर विभेद नही करेगा।
    (III) अनुच्छेद 16-सार्वजनिक पदों पर नियुक्ति के संबंध में सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करने से संबंद्ध है।
    (IV) अनुच्छेद 17-अस्पृश्यता का अन्त।
    (V) अनुच्छेद 18-उपाधियों का अन्त।
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner