Super Exam Geography Oceans and Continents / महासागरों और महाद्वीपों Question Bank महाद्वीपीय एवं महासागरीय संचलन

  • question_answer
    प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त कब प्रतिपादित किया?

    A) 1966 में

    B) 1967 में

    C) 1968 में

    D) 1969 में

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1967 में
    व्याख्या - वर्ष 1967 में मैकेंजी, पारकर और डब्ल्यु. सी.मोर्गन ने पूर्व में प्रतिपादित स्वतंत्र सिद्धांतों एवं एकत्रित एवं समन्वित कर एक बृहदअवधरणा प्रस्तुत की, जिसे ‘प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत (प्लेट टेक्टॉनिक थ्योरी) कहा गया। एक विवर्तनिक प्लेट ठोस चट्टान का विशाल व अनियमित आकार का खंड है, जो महाद्वीपीय व महासागरीय स्थलमंडलों से मिलकर बना है। ये प्लेटें दुर्बलतामंडल पर एकढ़ इकार्इ के रूप में विद्यमान है और विभिन्न तरह से गति भी करती है।
    टिप्पणी - प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत द्वारा समुद्री तल प्रसार, महाद्वीपीय विस्थापन, भूपटलीय संरचना, भूकंप एवं ज्वालामुखी क्रिया आदि की व्याख्या की जा सकती है। यह संकल्पना समुद्री नितल प्रसार की परिकल्पना का विस्तारित एवं परिष्कृत रूप है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner