Super Exam Geography Oceans and Continents / महासागरों और महाद्वीपों Question Bank महाद्वीपीय एवं महासागरीय संचलन

  • question_answer
    इनमें से कौन-सी लघु (Minor) प्लेट नहीं है? (RAS 2008)

    A) नजका

    B) फिलिपीन

    C) अरब

    D) अण्टार्कटिक

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - अण्टार्कटिक।
    व्याख्या - अण्टार्कटिक लघु प्लेट नहीं अपितु 7 मुख्य प्लेटों में सम्मिलित हैं। प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धान्त के अनुसार पृथ्वी का स्थलमंडल 7 मुख्य प्लेटों व कुछ छोटी प्लेटों में विभक्त है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner