Super Exam History The Mughal Empire Question Bank मुग़ल प्रशासन

  • question_answer
    मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

    A) लूट

    B) राजगत संपत्ति

    C) भू-राजस्व

    D) कर

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - भू-राजस्व
    व्याख्या - मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत भू-राजस्व था। बाबर के समय में संपूर्ण भूमि को जागीरों में बांट दिया गया। शेरशाह ने भी अपने समय में एक व्यवस्थित लगान-व्यवस्था का प्रबंध किया परंतु वह व्यवस्था इस्लाम शाह की मृत्यु के पश्चात् नष्ट हो गई। अकबर के समय सामान्यतः उपज का 1ध्3 भाग भू-राजस्व के रूप में लिया जाता था। शाहजहां के काल में भूमि पर भू-राजस्व बढ़कर 50 प्रतिशत तक हो गया था। उसने भू-राजस्व वसूल करने के लिए ठेकेदारी प्रथा का प्रचलन शुरू किया।
    टिप्पणी - अकबर प्रथम मुगल सम्राट था जिसने लगान व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित किया और मध्य युग की श्रेष्ठतम लगान-पद्धति का निर्माण किया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner