Super Exam Physics Fluid Mechanics, Surface Tension & Viscosity / द्रव यांत्रिकी, भूतल तनाव और चिपचिपापन Question Bank यांत्रिकी

  • question_answer
    किसी गेंद को यदि ऊपर की ओर 25 मी/से के प्रांरभिक वेग से फेंका जाए, तो इसे अपने उच्चतम बिन्दु तक पहुंचने मे कितना, समय लगेगा। g का मान 10 मी/से लिया जा सकता है?

    A) 2.5 सेकेंड.

    B) 5 सेकेंड

    C) 50 सेकेंड

    D) 10 सेकेंड

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 2.5 सेकेंड
    व्याख्या - v = u + gt (गति की विषयक समीकरण से)
    जब गेंद को विपरीत दिशा में फेंका जाता है (ऊपर की ओर) तो गुरुत्वीय त्वरण g का मान ऋणात्मक हो जाता है।
    v=u-gt              जहां u = 25 मी/से (प्रारम्भिक वेग)
    \[0=25=10\times t\]        g= 10 मी/से2 (गुरुत्वीय बल)
    10t = 25           v=0 (उच्चतम बिन्दु पर)
    t=2.5 सेकेंड


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner