Super Exam Physics Fluid Mechanics, Surface Tension & Viscosity / द्रव यांत्रिकी, भूतल तनाव और चिपचिपापन Question Bank यांत्रिकी

  • question_answer
    जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है

    A) बल

    B) टार्क

    C) कार्य

    D) कोणीय संवेग

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- टार्क
    व्याख्या- जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल (टार्क) होता है।
    कोणीय संवेग (Angular Momentum)- यदि कोई पिंड किसी अक्ष के परित घूर्णन गति कर रहा हो तो पिंड के कणों के रेखीय संवेगो के घूर्णन अक्ष के परित आघूर्णों का योग उस पिंड का उस अक्ष के परितः कोणीय संवेग कहलाता है। इसे (J) से प्रदर्शित करते है।
    कोणीय संवेग (J) = जड़त्व आघूर्ण (I) \[\times \] कोणीय वेग (w)
    बल आघूर्ण (Moment of force)- इसे अंग्रेजी में Torque भी कहा जाता है। किसी बाह्य बल द्वारा किसी पिंड को किसी अक्ष के परितः घुमाने के प्रभाव को उस अक्ष के परितः बल आघूर्ण कहा जाता है।
    \[\vec{\tau }=\vec{F}\times \vec{r}\] मात्रक = न्यूटन मीटर
    विमाए -\[\left[ M{{L}^{2}}{{T}^{-2}} \right]\]होती है, और यह एक सदिश राशि है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner