Super Exam Physics Fluid Mechanics, Surface Tension & Viscosity / द्रव यांत्रिकी, भूतल तनाव और चिपचिपापन Question Bank यांत्रिकी

  • question_answer
    मुक्तावस्था में गिरते हुए एक पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है-

    A) पिंड की मात्रा

    B)   गिरने का समय

    C) गिरने के समय का वर्ग

    D) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का वर्ग

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - गिरने के समय का वर्ग
    व्याख्या - गति के समीकरण से
    \[h=ut+\frac{1}{2}g{{t}^{2}}\]     (यहां ऊंचाई को दूरी के समान माना गया है।)
    \[=0\times t+\frac{1}{2}g{{t}^{2}}\]    प्रारम्भिक वेग =0
    \[h=\frac{1}{2}g{{t}^{2}}\]     \[\left[ h\,\,\,\propto \,\,\,{{t}^{2}} \right]\]
    समय का वर्ग दूरी या ऊंचाई के वर्ग के समानुपाती होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner