Super Exam Physics Fluid Mechanics, Surface Tension & Viscosity / द्रव यांत्रिकी, भूतल तनाव और चिपचिपापन Question Bank यांत्रिकी

  • question_answer
    यदि प्रक्षेप्य के वेग को दोगुना कर दिया जाए, तो उसका अधिकतम   परास -

    A) आधा हो जाएगा

    B) चार गुना हो जाएगा

    C) वही रहेगा

    D) दोगुना हो जाएगा।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - चार गुना हो जाऐगा।
    व्याख्या - अधिकतम परास के लिए \[{{R}_{\max }}=\frac{{{u}^{2}}}{g}=\frac{4{{u}^{2}}}{g}\]  (i)
    प्रक्षेप्य का सामान्य परास =\[R=\frac{{{u}^{2}}}{g}\]                 (ii)
    जहां u = 2u दोगुना करने पर
    समीकरण (i) व (ii) से
    \[R=\frac{{{u}^{2}}}{g}=\frac{4{{u}^{2}}}{g}=R'\]
                \[\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner