Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank राज्य के नीति-निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य

  • question_answer
    भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    1. मूल अधिकार
    2. मूल कर्तव्य
    3. राज्य के नीति-निदेशक तत्व      
    4. भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपुर्यक्त उपबंधों में से कौन-साध्से पूरे होते हैं/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 3

    C) केवल 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम संविधान के भाग-4 राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के अंतर्गत प्रारंभ किये जाते हैं जिससे कि लोक-कल्याण की अभिवद्धि के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय द्वारा सामाजिक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। परंतु राज्य द्वारा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का पालन न किये जाने पर इन्हें न्यायालय द्वारा कोई संरक्षण प्राप्त नहीं है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner