Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    कौन विद्युत का सुचालक नहीं है?

    A)  NaCl (जलीय)

    B) NaCl (ठोस)

    C) NaCl (गलित)

    D) Au (धातु)

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - NaCl (ठोस)
    व्याख्या - विद्युत अपघटनी चालक- ऐसे पदार्थ जो जलीय विलयन अथवा पिघली (molten) हुर्इ अवस्था में विद्युतधारा को प्रवाहित करते हैं, “विद्युत-अपघटî” (Electrolytes) कहलाते हैं तथा इन विलयनों को विद्युत अपघटनी चालक (Electrolytic Conductor) कहते है। इनमें विद्युत धारा प्रवाहित होने पर, इनका विद्युत अपघटन (रासायनिक अपघटन) हो जाता है। विद्युत आयनिक यौगिक जैसे- NaCl, KCl या ध्रुवीय सहसंयोजी यौगिक जैसे - HCl का जलीय विलयन में विद्युत चालकता दर्शाते हैं।
    धात्विक चालक (Metallic Conductor)- इन पदाथोर्ं (धातुओं) में से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर कोर्इ भी रासायनिक परिवर्तन नहीं होता है धात्विक क्रिस्टलों जैसे- कॉपर, एल्युमीनियम, गोल्ड, चांदी एवं मिश्र धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉनों के चलन के कारण विद्युत धारा का चालन (Conduction ) होता है। विभिन्न धात्विक चालकों के तापमान को बढ़ाने पर इनकी चालकता कम होती है क्योंकि धातुओं में धनावेशित आयन (Kernel) भी उपस्थित होते हैं। तापमान बढ़ाने पर इनके अव्यवस्थित वेग (Random motion) में वृद्धि होने के कारण इलेक्ट्रॉनों की चालकता में कमी होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner