Super Exam Economics National Income Accounting / राष्ट्रीय आय लेखा Question Bank राष्ट्रीय आय एवं अन्य मानक

  • question_answer
    वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति आय का अनुमान कितने रुपये लगाया गया?

    A) RS. 1.024               

    B)        RS. 10.534

    C) RS. 11.254                             

    D) RS. 11.560

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-RS. 10,534
    व्याख्या-केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए वार्षिक राष्ट्रीय आय और जीडीपी 2018-19 के लिए भारतीयों की प्रति व्यक्ति मासिक आय RS. 10,534 का अनुमान लगाया। वर्ष 2017-18 में प्रति व्यक्ति मासिक आय RS. 9,580 थी जबकि वर्ष 2019-20 के लिए प्रति व्यक्ति मासिक आय 11,254 का अनुमान लगाया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner