Super Exam History Rise of Nationalism Question Bank राष्ट्रवाद का उदय

  • question_answer
    19वीं सदी में ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किये गए विभिन्न कानूनों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
    1. इल्बर्ट बिल में प्रावधान किया गया कि भारतीय न्यायाधीश ब्रिटिश या यूरोपीय व्यक्तियों के मुकदमे नहीं सुन सकते है।
    2. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट पारित करके सुनिश्चित किया गया कि यदि किसी अखबार में सरकार विरोधी चीज छपती है तो सरकार उसकी प्रिंटिंग प्रेस सहित सारी सम्पत्ति जब्त कर सकती है।
    3. आर्स एक्ट पारित किया गया, जिसमें प्रावधान था कि भारतीय अपने पास हथियार नहीं रख सकते।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-साध्से सही हैध्हैं?
     

    A) केवल 1 और 2

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2 और 3
    व्याख्या - 19वीं सदी में ब्रिटिश शासन द्वारा पारित अनेक कानूनों के कारण अंग्रेजों के प्रति असंतोष और अधिक गहरा हुआ।
    आर्स एक्ट - वायसराय रिपन के काल में 1878 र्इ. में आर्स एक्ट पारित किया गया जिसके जरिये भारतीयों द्वारा अपने पास हथियार रखने का अधिकार छीन लिया गया।
    वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट - वायसराय रिपन के काल में 1878 र्इ. में वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट पारित किया गया जिसमें प्रावधान किया गया कि अगर किसी अखबार में कोर्इ सरकार नकारात्मक खबर लिखी जाती है तो सरकार उसकी प्रिंटिंग प्रेस सहित सारी सम्पत्ति को जब्त कर सकती है।
    इल्बर्ट बिल - वायसराय रिपन के काल में 1883 र्इ. में सरकार ने इल्बर्ट बिल लागू करने का प्रयास किया। इस विधेयक में प्रावधान किया गया था कि भारतीय न्यायाधीश
    भी ब्रिटिश या यूरोपीय व्यक्तियों के मुकदमे सुन सकते  हैं, ताकि भारत में काम करने वाले अंग्रेज और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता. स्थापित की जा सके।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner