Super Exam Chemistry Some Basic Concepts of Chemistry / रसायन की कुछ मूलभूत अवधारणाएँ Question Bank रसायन शास्त्र का इतिहास एवं मूलभूत अवधारणाएं

  • question_answer
    पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?          (WBSC 2008)

    A) पास्कल    

    B) न्यूटन

    C) एवोगेंद्रो    

    D) डॉल्टन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - डॉल्टन
    व्याख्या - डॉल्टन का परमाणुवाद (Dalton’s Atomic theory)
    (i) प्रत्येक पदार्थ बहुत ही सूक्ष्म गोलाकार तथा अविभाज्य कणों से मिलकर बना है, जिन्हें परमाणु (Atom) कहते हैं।
    (ii) एक तत्व के सभी परमाणु द्रव्यमान, आकार तथा अन्य सभी गुणों में समान होते हैं लेकिन किसी अन्य तत्व के परमाणु से सर्वथा भिन्न होते हैं।
    (iii) परमाणु छोटी-छोटी पूर्ण संख्याओं में संयोग करके ‘अणु’ या ‘यौगिक’ बनाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner