Super Exam Chemistry Chemical Bonding and Molecular Structure / रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना Question Bank रासायनिक आबंधन एवं आण्विक संरचना

  • question_answer
    आयनी यौगिकों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-       (UPSC 2003,BPSC 2016)
    1. आयनिक यौगिक एल्कोहल में अविलेय होते हैं।
    2. ठोस अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    A) केवल 1    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) इनमें से कोर्इ भी नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या -आयनिक यौगिक (Ionic Compuond) विद्युत अपघटî होते हैं, जो जल में डालने पर अपने धनायनों और ऋणायनों में विघटित हो जाते हैं। ये कार्बनिक विलायकों (जैसे-एल्कोहल, र्इथर आदि) में विघटित नहीं होते हैं, क्योंकि ये अध्रुवीय (Non-Polar) होते हैं, अत: ये एल्कोहॉल में अघुलनशील होते हैं। आयनिक यौगिक-जैसे-NaCl, KCl ठोस अवस्था में इनके इलेक्ट्रॉन अपने क्रिस्टल जालक में बंधे होते हैं। अत: मुक्त या गतिशील इलेक्ट्रॉन नहीं होने की वजह से विद्युत धारा का चालन नहीं करते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner