Super Exam Geography Natural Vegetation and Wild Life / प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन Question Bank वन्य एवं वन्य जीव संरक्षण

  • question_answer
    जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परम्परागत जीवन के संरक्षण के लिये सबसे महत्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है- (IAS 2014)

    A) वानस्पतिक उद्यान                       

    B) जीवमण्डल निचय (रिजर्व)

    C) राष्ट्रीय उपवन                             

    D) वन्यजीव अभ्यारण्य

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - जीवमण्डल निचय (रिजर्व)
    व्याख्या - जैवमण्डल आगार, जैव-विविधता संरक्षण से संबंधित सबसे व्यापक अवधारणा है। इसका उद्देश्य आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान को परम्परागत संरक्षण के ज्ञान से जोड़कर, जैव विविधता संरक्षण व प्रबंधन की शिक्षा व प्रशिक्षण को सुनिश्चित करना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner