Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया है?

    A) ई-ट्रेडर्स                     

    B) ई-लाला

    C) ई- अर्बन                   

    D) ई-अर्बन -डेव

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- ई-लाला
    व्याख्या- 23 नवंबर 2015 को एम. वेंकैया नायडू द्वारा ई-लाला ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया। लगभग 5077 करोड़ छोटे व्यापारी भारत में है। इन छोटे व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुये यह ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल व्यापारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडिया ट्रेडर्स (कैट) का है तथा बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-दू-कस्टमर्स सौदों को शहरों में और स्थानीय स्तर पर प्रमोट करेगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner