Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    14 जनवरीए 2020 को जारी 14 वीं वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2019 प्रारंभिक वर्ष के अनुसार किसी भी शिक्षा संस्थान में नामांकित 4-8 वर्ष के बच्चों का प्रतिशत कितना है?

    A) 90%                                        

    B) 85%

    C) 88%                                        

    D) 82%

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- 90%
    व्याख्या- 17 जनवरी, 2020 को 14 वीं वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट ;ग्रामीणद्ध 2019 प्रारंभिक वर्ष जारी की गई। वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष असर ने ग्रामीण भारत के 3-16 आयु वर्ग के बच्चों के विद्यालय में नामांकन तथा 5-16 आयु वर्ग के बच्चों में बुनियादी शिक्षा और गणित समय कर वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट जारी की जाती है।
    रिपोर्ट के अनुसार 4-8 आयु वर्ग के 90% से अधिक बच्चे किसी-न-किसी शिक्षण संस्थान में नामांकित है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner