Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    14 मई 2020 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों सहित गरीबों की सहायता के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की। इसके तहत प्रवासियों को कितने माह के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी?

    A) 3 माह                                       

    B) 2 माह

    C) 5 माह                                       

    D) 6 माह

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- 2 माह
    व्याख्या- 14 मई 2020 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों सहित गरीबों की सहायता के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की।
    प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं
    · प्रवासियों को 2 माह के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति।
    · प्रवासियों को भारत में किसी भी उचित मूल्य वाली दुकान से राशन खरीदने में सक्षम बनाने के लिए मार्च 2021 तक प्रौद्योगिकी प्रणाली का उपयोग होगा- एक राष्ट्र, एक कार्ड।
    · प्रवासी श्रमिकों और शहरी गरीबों के लिए सस्ते किराए के आवास परिसरों की योजना शुरू की जाएगी। 
    · शिशु मुद्रा ऋण लेने वालों को 12 माह के लिए 2% ब्याज की छूट। 
    · स्ट्रीट वेंडरों के लिए RS. 5,000 करोड़ की ऋण सहायता।
    · प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एमआईजी के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के विस्तार के माध्यम से आवासन क्षेत्र और मध्यम आय समूह को RS. 70,000 करोड़ का प्रोत्साहन।
    · कैम्पा फण्ड का उपयोग करते हुए रोजगार सृजन के लिए RS. 6,000 करोड़।   
    · नाबार्ड के माध्यम से किसानों के लिए RS. 30,000 करोड़ की अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजी।
    · किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ढाई करोड़ किसानों को RS. 2 लाख करोड़ का प्रोत्साहन।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner