Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    15 मई 2020 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में सुधारों के लिए प्रमुख उपायों की घोषणा की। इसके तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मछुआरों के लिए कितने हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

    A) RS. 20,000 करोड़    

    B) RS. 15,000 करोड़

    C) RS. 10,000 करोड़

    D)        RS. 30,000 करोड़

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- RS. 20,000 करोड़
    व्याख्या- 15 मई 2020 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों के लिए आधारभूत ढांचा लॉजिस्टिक को मजबूत करने के लिए प्रमुख उपायों की घोषणा की है।
    प्रमुख उपाय इस प्रकार हैं
    · किसानों के लिए कृषि द्वार (फॉर्म-गेट) आधारभूत ढांचे पर केंद्रित एक लाख करोड़ रुपये का कृषि आधारभूत ढांचा कोष।
    · सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई) के औपचारिकरण के लिए RS. 10,000 करोड़ की योजना।
    · प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मछुआरों के लिए RS. 20,000 करोड़ का प्रावधान।
    · खुरपका मुंहपका रोग और ब्रूसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए RS. 13,343 करोड़ का प्रावधान।
    · पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए RS. 15,000 करोड़ का प्रावधान।
    · औषधीय या हर्बल खेती को प्रोत्साहन देने के लिए RS. 4,000 करोड़ के परिव्यय का प्रावधान।
    · मधुमक्खी पालन संबंधी पहल के लिए RS. 500 करोड़ का प्रावधान
    · (टमाटर, प्याज और आलू) ‘टॉप’ से ‘टोटल’ (सम्पूर्ण) तक के लिए RS. 500 करोड़ का प्रावधान।
    · इसके अलावा वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए शासन और प्रशासनिक सुधार के लिए निम्नलिखित उपायों की घोषणा की है।
    · सरकार किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करेगी। इसके तहत अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दलहन, प्याज और आलू सहित कृषि खाद्य पदार्थों को नियंत्रण से मुक्त किया जाएगा।
    · किसानों को विपणन का विकल्प प्रदान करने के लिए कृषि विपणन सुधार के लिए एक केंद्रीय कानून तैयार किया जाएगा।
    · कृषि उपज मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता का आश्वासन।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner