Super Exam Geography Continents Of The World / विश्व के महाद्वीप Question Bank विश्व के महाद्वीप (मानचित्रण)

  • question_answer
    निम्न में से किन के साथ इजराइल की साझी सीमाएं हैं?   (UPPSC 2017)

    A) लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिस्त्र

    B) लेबनान, सीरिया, तुर्की व जॉर्डन

    C) साइप्रस, तुर्की, जॉर्डन व मिस्र

    D) तुर्की, सीरिया, र्इराक व यमन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिस्त्र
    व्याख्या - इजराइल (lsrael) पश्चिम एशिया का भूमध्य सागर तटीय देश है। इसकी पश्चिमी सीमा भूमध्य सागर से, उत्तरी सीमा लेबनान से, उत्तर-पूर्वी सीमा सीरिया से, पूर्वी सीमा जॉर्डन से तथा दक्षिण-पश्चिम सीमा मिस्र (Egypt) से लगी हुर्इ है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner