Super Exam Geography Forest and Soil in the World / विश्व में वन एवं मृदा Question Bank विश्व में वन एवं मृदा

  • question_answer
    कार्इ एवं लाइकेन पाए जाते हैं?

    A) रेगिस्तानी वनस्पति में

    B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन में

    C) टुंड्रा वनस्पति में

    D) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - टुंड्रा वनस्पति में
    व्याख्या - टुंड्रा का सबसे विशिष्ट स्थान रूस, कनाडा और ग्रीनलैंड है। \[60{}^\circ \]उत्तरी अक्षांश से ऊपर के एशियार्इ, यूरोपीय व उत्तरी अमेरिकी भागों में वनस्पतियां अत्यन्त विरल हैं। केवल कार्इ-लाइकेन, कवक व जंगली झाड़ियां थोड़ी बहुत मिलती हैं, जिनके वृद्धि का समय ग्रीष्मऋतु के केवल तीन माह तक ही होता हैं।
    कार्इ - यह टुंड्रा की सबसे सामान्य वनस्पतियों में से एक है जो टुण्ड्रा की वनस्पतियों के एक बड़े हिस्से में विस्तृत है। लाइकेन - लाइकेन एक ऐसा जीव है, जो एक कवक और एक शैवाल के सहजीवन से निर्मित होते हैं।
    आर्किड एव झाड़ियां - यहां की अन्य वानस्पतिक प्रजातियां हैं।
    टिप्पणी -
    रेडियर टुंड्रा क्षेत्र का प्रमुख पशु है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner