Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय मंत्रिपरिषद् और प्रधानमंत्री

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-से प्रधानमंत्री का जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ था?

    A) राजीव गाँधी

    B) अटल बिहारी वाजपेयी

    C) मनमोहन सिंह

    D) नरेन्द्र मोदी

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-नरेन्द्र मोदी भारत के प्रथम ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर, 1950 को तत्कालीन बॉम्बे प्रांत वर्तमान गुजरात के महेसाणा जिले में हुआ था। नरेन्द्रमोदी 2001 से 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे। नरेन्द्र मोदी प्रथम ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने सीधे मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री पद प्राप्त किया। नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से निर्वाचित होकर भारत के प्रधानमंत्री का पदभार सम्भाला। इसके पश्चात् वर्ष 2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव में पुनः वाराणसी संसदीय सीट से निर्वाचित हुए। श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को महात्मा गाँधी की जयन्ती पर स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। प्रधानमंत्री को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुल अजीज सैश‘ से सम्मानित किया गया। श्री मोदी को रूस के शीर्ष सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले सम्मान‘, फिलिस्तीन के ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन‘ सम्मान, अफगानिस्तान के ‘अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड‘, यूएई के ‘जायेद मेडल‘ और मालदीव के निशान इज्जुद्दीन‘ सम्मान से सम्मानित किया गया है। 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को शांति और विकास में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया गया। जलवायु परिवर्तन से एक कदम आगे बढ़कर पीएम मोदी ने जलवायु न्याय के बारे में बात की है। 2018 में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के शुभारंभ के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए थे। यह गठबंधन एक बेहतर ग्रह के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके प्रयासों को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैम्पियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड‘ से सम्मानित किया गया। स्वतंत्र भारत के अब तक के प्रधानमंत्री की सूची -
    नाम कार्यकाल
    जवाहरलाल नेहरू (1889-1964) अगस्त 15, 1947: मई 27, 1964
    गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) मई 27, 1964: जून 9, 1964
    लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966) जून 09, 1964: जनवरी 11,1966
    गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) जनवरी 11, 1966: जनवरी 24, 1966
    इंदिरा गांधी (1917-1984) जनवरी 24, 1966: मार्च 24,1977
    मोरारजी देसाई (1896-1995) मार्च 24, 1977: जुलाई 28, 1979
    चरण सिंह (1902-1987) जुलाई 28, 1979: जनवरी 14, 1980
    इंदिरा गांधी (1917-1984) जनवरी 14, 1980: अक्टुबर 31, 1984
    राजीव गांधी (1944-1991) अक्टूबर 31, 1984 दिसंबर 01, 1989
    विष्वनाथ प्रताप सिंह (1931-2008) दिसंबर 02, 1989: नवंबर 10, 1990
    चन्‍द्रशेखर  (1927-2007) नवंबर 10, 1990: जून 21, 1991
    पी. वी. नरसिम्हा राव(1921-2004) जून 21, 1991: मई 16, 1996
    अटल बिहारी वाजपेयी (1926) मई 16, 1996: जून 01, 1996
    एच. डी. देवेगौड़ा (1933) जून 01, 1996: अप्रैल 21, 1997
    इंद्रकुमार गुजराल (1933-2012) अप्रैल 21, 1997: मार्च 18, 1998
    अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) मार्च 19, 1998: अक्टूबर 13, (1926-2018) 1999
    अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) अक्टूबर 13, 1999: मई 22, 2004
    डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म-1932) मई 22, 2004: मई 26, 2014
    नरेन्द्र मोदी (जन्म-1950) मई 26, 2014: वर्तमान तक


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner