Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय मंत्रिपरिषद् और प्रधानमंत्री

  • question_answer
    भारत में अब तक कितने व्यक्ति भारत के उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए?

    A) सात

    B) आठ

    C) पाँच

    D)  दस

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-उप-प्रधानमंत्रियों की सूची-
    क्र. उप-प्रधानमंत्री कार्यकाल
    1. सरदार वल्लभ भाई पटेल 15/08/1947 से 15/1221950
    2. मोरारजी देसाई 13/03/1967 से 19/07/1969
    3. जगजीवन राम (कनिष्ठ) 24/01/1979 से 28/07/1979
    4. चैधरी चरण सिंह (वरिष्ठ) 24/01/1979 से 28/07/1979
    5. वाई. बी. चव्हाण 28/07/1979 से 14/01/1980
    6. चौधरी देवी लाल 02/12/1989 से 01/08/1990
    7. चौधरी देवी लाल 10/11/1990 से 21/06/1991
    8. लाल कृष्ण आडवाणी 29/06/2002 से 22/05/2004
    टिप्पणी-अब तक कुल 7 बार मंत्रिमण्डल द्वारा उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन किया गया है। किन्तु अब तक उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 8 है। इसका कारण यह है कि वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने दो उप-प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (वरिष्ठ) और जगजीवन राम (कनिष्ठ) को नियुक्त किया था। चौधरी देवी  लाल को दो बार (वी.पी. सिंह और चन्द्रशेखर के कार्यकाल में) उप-प्रधानमंत्री बनाया गया था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner