Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    एक नगरपालिका में नगरीय क्षेत्र का अभिप्राय प्रादेशिक क्षेत्र जिसे निम्न में से कौन घोषित करता है?

    A) राज्यपाल

    B) नगरपालिका आयुक्त

    C) नगरपालिका परिषद

    D) मंत्रिपरिषद

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-राज्यपाल को नगरपालिका क्षेत्र को अधिसूचित करने का अधिकार प्रदान किया गया है। नगरपालिका संविधान के अनुच्छेद-243 थ (243-Q) के अधीन गठित स्वायत्त शासन की कोई संस्था अभिप्रेरित है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner