Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे? (INDIAN POLITY-2009)

    A) 1 माह

    B) 3 माह

    C) 6 माह

    D) 1 वर्ष

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या- 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा संविधान में भाग-IX जोड़ा गया है। इस भाग में 16 नए अनुच्छेद और एक नई अनुसूची-ग्यारहवीं अनुसूची जोड़ी गई। इस भाग में पंचायतों का गठन, उनके निर्वाचन, शक्तियों इत्यादि का वर्णन किया गया है। संविधान के अनुच्छेद-243-ड़ 3 ख (243 E(3)) के तहत पंचायत भंग होने पर 6 माह के अंदर निर्वाचन होना आवश्यक है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner