Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो उसके चुनाव कितने समय के भीतर होते है?

    A) 1 माह

    B) 3 माह

    C) 6 माह

    D) 1 वर्ष

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-243ड़ (243-E) के अनुसार यदि पंचायतों की अवधि 5 वर्ष पूरा होने से पूर्व ही किसी कारण पंचायत को विघटित या भंग कर दिया जाता है तो उसके विघटन की तारिख से 6 माह की अवधि की समाप्ति के पूर्व चुनाव कराना अनिवार्य है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner