Super Exam Physics Current Electricity, Charging & Discharging Of Capacitors / वर्तमान बिजली, चार्ज और कैपेसिटर का निर Question Bank स्थिर विद्युत एवं विद्युत धारा

  • question_answer
    आवेशित की गई एक वस्तु द्वारा किसी अन्य आवेशित की गई वस्तु अथवा आवेशित न की गई वस्तु पर लगाए गए बल को क्या कहते है? (UPPCS 2018)

    A) चुम्बकीय बल

    B) विद्युत स्थैतिक बल

    C) गुरुत्वाकर्षण बल

    D) यांत्रिक बल

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - विद्युत स्थैतिक बल
    व्याख्या - विद्युत स्थैतिक बल- दो आवेशित की गई एक वस्तु द्वारा किसी अन्य आवेशित की गई वस्तु अथवा आवेशित न की गई पर लगाए गए बल को स्थिर विद्युत बल कहलाता है।
    चुम्बकीय बल- यह बल एक धारावाही चालक में आवेश की गति के सापेक्ष उत्पन्न होता है। और आवेश की दिशा पर निर्भर करता है।
    =गुरुत्वाकर्षण बल- एक पदार्थ के द्वारा दूसरे पदार्थ की ओर आकृष्ट होने की प्रवर्ति होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner