Super Exam History Vijaynagar and Bahmani Empire Question Bank स्वतंत्र प्रांतीय राज्य एवं विजयनगर साम्राज्य

  • question_answer
    वर्ष 1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?

    A) पानीपत का प्रथम युद्ध

    B) खानवा का युद्ध

    C) पानीपत का दूसरा युद्ध

    D) तालीकोटा का युद्ध

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - तालीकोटा का युद्ध व्याख्या - विजयनगर की बढ़ती हुई शक्ति से दक्षिणी सल्तनतें इतनी आशंकित हो गई थी कि उन्होंने पुराने मतभेदों को भुलाकर आपस में एक होने का निश्चय किया। तालीकोटा युद्ध के समय विजयनगर का शासक सदाशिवराय था। उन्होंने अपने शत्रु को पराजित करने के लिए सैनिक महासंघ का गठन किया। विजयनगर साम्राज्य विरोधी इस महासंघ में अहमदनगर, बीजापुर, गोलकुण्डा और बीदर शामिल थे। गोलकुण्डा और. बरार के मध्य पारस्परिक शत्रुता के कारण बरार इसमें शामिल नहीं हुआ। युद्ध की शुरुआत बीजापुर के सुल्तान अली आदिलशाह ने विजयनगर से रायचूर, मुद्गल, अदोनी आदि किलों की वापसी की मांग के द्वारा की। रामराय ने इस मांग को ठुकरा दिया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner