Super Exam History Vijaynagar and Bahmani Empire Question Bank स्वतंत्र प्रांतीय राज्य एवं विजयनगर साम्राज्य

  • question_answer
    प्रसिद्ध विजय विठ्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीत मय स्वर निकालते हैं, कहां अवस्थित है?

    A) बेलूर

    B) भद्राचलम

    C) हम्पी

    D) श्रीरंगम

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - हम्पी
    व्याख्या विजय विठ्ठल मन्दिर भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है। यह मन्दिर हिन्दुओं के प्रमुख देवता भगवान विष्णु को समर्पित है। इस मन्दिर की स्थापना 15वीं सदी में हुई थी। मन्दिर के निकट और भी कई मन्दिर निर्मित हैं। विजय विठ्ठल मन्दिर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी कि यहां पर कुछ ऐसे स्तंभ हैं, जिन्हें यदि हाथ से खटखटाया जाए तो उनमें से संगीत के सातों सुरों की ध्वनियां निकलती हैं।
    टिप्पणी - यहां पर कुल मिलाकर 56 स्तंभ हैं, जिनमें से संगीत सरगम सुनाई देती है। इन स्तंभों को ‘संगीत स्तंभ’ या फिर ‘सारेगामा स्तंभ’ भी कहा जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner