Super Exam Indian Polity and Civics The Indian Constitution Question Bank संविधान की उद्देशिका एवं विशेषताएँ

  • question_answer
    वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ है?  (JKPSC-2003)

    A) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियाँ

    B) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ

    C) 395 अनुच्छेद और 10 अनुसूचियाँ

    D) 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर -  395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ             व्याख्या - भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद है तथा आज इनकी संख्या लगभग 450 पहुंच गई है, परन्तु ये सभी मूल अनुच्छेदों के साथ उप-खण्ड अर्थात् क, ख, ग आदि के रूप में जुड़े हुए हैं। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं। संशोधन के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियाँ भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner