Super Exam Indian Polity and Civics The Indian Constitution Question Bank संविधान की उद्देशिका एवं विशेषताएँ

  • question_answer
    भारतीय संविधान का अन्य देशों से ग्रहण किए गए स्रोतों के संदर्भ में सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिएः
    सूची-I (स्रोत) सूची-II (देश)
    [a] संसदीय शासन प्रणाली 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
    [b] संविधान संशोधन की प्रक्रिया 2. जर्मनी(वाइमर संविधान)
    [c] मूल अधिकार 3. दक्षिण अफ्रीका
    [d] आपातकाल संबंधी प्रावधान 4. ब्रिटेन
     

    A) A-2, B-1, C-4, D-3

    B) A-4, B-3, C-1, D-2

    C) A-3, B-4, C-1, D-2

    D) A-4, B-3, C-2, D-1

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्याः
    सूची-I (स्रोत) सूची-II (देश)
    [a] संसदीय शासन प्रणाली 1. ब्रिटेन
    [b] संविधान संशोधन की प्रक्रिया 2. दक्षिण अफ्रीका
    [c] मूल अधिकार 3. अमेरिका
    [d] आपातकाल संबंधी प्रावधान 4. जर्मनी (वाइमर संविधान)
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner