Super Exam History Freedom struggle Question Bank स्वाधीनता संग्राम (1935-1939 ई.)

  • question_answer
    ग्यारह प्रांतों में से सात प्रांतों में कांग्रेस की सरकार कब बनी थी?

    A) जुलार्इ, 1935

    B) जुलार्इ, 1936

    C) जुलार्इ, 1937

    D) जुलार्इ, 1938

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - जुलार्इ, 1937
    व्याख्या - जुलार्इ, 1937 में सम्पन्न चुनाव में कांग्रेस को आगरा व अवध के संयुक्त प्रांत, मध्य प्रांत व बरार (अब मध्य प्रदेश), मद्रास, उड़ीसा तथा बिहार में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। इस तरहकेंद्रीय व्यवस्थापिका सभा में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। कांग्रेस को अंग्रेजों की ओर से यह भरोसा मिला हुआ था कि जो सरकार वह गठित करेगी, उसमें गवर्नर जनरल बिना वजहं हस्तक्षेप नहीं करेंगे। इसके बाद कांग्रेस ने 8 प्रांतों में अपनी सरकार बनार्इ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner