Super Exam Geography Resources and Industry / संसाधन एवं उद्योग Question Bank संसाधन एवं उद्योग

  • question_answer
    विश्व में लौह अयस्क उत्पादन में प्रथम स्थान है (UPPCS 2007)

    A) चीन

    B) अमेरिका

    C) रूस

    D) भारत

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - चीन
    व्याख्या - लौह अयस्क वे चट्टानें और खनिज हैं जिनसे धात्विक लौह का आर्थिक निष्कर्षण किया जा सकता है। चीन विश्व में लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक और उपभोक्ता देशों में से एक है जहां मंचूरिया स्थित निक्षेपों का सर्वाधिक सक्रिय रूप में खनन किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा भी लौह अयस्क उत्पादन में अग्रणी है।
    टिप्पणी -
    लौह आमतौर पर मेग्नेटार्इट \[\left( F{{e}_{3}}{{O}_{4}} \right)\], हैमेटार्इट \[\left( F{{e}_{2}}{{O}_{3}} \right)\], जोर्इथार्इट \[\left( FeO\left( OH \right. \right)\], लिमोनार्इट \[An\left( {{H}_{2}}O \right)\], या सिडेरार्इट \[\left( FeC{{O}_{3}} \right),\]के रूप में पाया जाता है।
    हैमेटाइट सर्वोत्तम किस्म का लाल लोहा होता है। इसकी कच्ची धातु में 60% से 70% तक लोहा पाया जाता है इसे प्राकृतिक अयस्क भी कहा जाता है।
    भारत का 95% लौह अयस्क गोवा छत्तीसगढ़ कर्नाटक बिहार झारखंड तथा उड़ीसा से प्राप्त होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner