Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है?       (BPSC 2018 )

    A) ऑक्सीजन

    B) नाइट्रोजन

    C) हाइड्रोजन

    D) तांबा

    E) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - हाइड्रोजन
    व्याख्या - हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक 1 होता है। साधारण हाइड्रोजन समस्थानिक (प्रोटियम) में कोर्इ न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है जबकि इसमें एक इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन होता है। इसका बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्षार धातुओं (\[n{{s}^{1}}\]) के समान होता है, जो आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग एवं दूसरी तरफ हैलोजनों की भांति (\[n{{s}^{2}},n{{p}^{5}}\]इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के साथ) आवर्त सारणी के सत्रहवें वर्ग से संबंधित है, जो अक्रिय गैसों के बाह्यतम कोष में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों से एक कम है। अत: हाइड्रोजन क्षार धातुओं से समानता प्रदर्शित करता है एवं एक इलेक्ट्रॉन का त्याग करके एक धनायन का निर्माण करते हैं तथा यह हैलोजन के समान एक इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर एक ऋणायन का निर्माण करता है। क्षार धातुओं के समान हाइड्रोजन, ऑक्साइड, सल्फाइड एवं हैलोजन का निर्माण करता है। सामान्य स्थिति में इसकी क्षार धातुओं के विपरीत उच्च आयनन ऊर्जा होती है एवं धात्विक गुण नहीं प्रदर्शित करता है। वास्तव में, आयनन ऊर्जा के सन्दर्भ में हाइड्रोजन हैलोजन से (Li की \[\Delta H=520KJmo{{l}^{-1}},F\] की \[\Delta H=1680KJmo{{l}^{-1}}\]एवं H की \[\Delta H=1312KJmo{{l}^{-1}}\]) अधिक समानता प्रदर्शित करता है। यह वर्ग-17 के तत्वों के समान द्विपरमाणवीय अणु तथा विभिन्न तत्वों से संयोग करके हाइड्राइड एवं बहुत से सहसंयोजी यौगिकों का निर्माण करता है। क्रियाशीलता के अनुसार हाइड्रोजन, हैलोजन की अपेक्षा में कम सक्रिय है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner