Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    जल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
    1. ब्रांस्टेड अवधारणा के अनुसार जल \[N{{H}_{3}}\] के साथ अम्ल तथा \[{{H}_{2}}S\] के साथ क्षार की तरह कार्य करता है।
    2. उच्च विद्युत धनीय धातुओं द्वारा जल आसानी से हाइड्रोजन में अपचयित हो जाता है।
    3. जल का परावैद्युतांक उच्च होने के कारण इसमें प्रबल जलयोजन गुण पाया जाता है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-

    A) केवल 2    

    B) 1, 2 और 3

    C) केवल 3    

    D) केवल 1 और 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - जल के रासायनिक गुण - जल अनेक पदाथोर्ं के साथ अभिक्रिया करता है। कुछ महत्वपूर्ण अभिक्रियाएं इस प्रकार हैं
    (1) उभयधर्मी प्रकृति - जल अम्ल तथा क्षार दोनों की तरह व्यवहार करता है। ब्रांस्टेड अवधारणा के अनुसार जल \[N{{H}_{3}}\]के साथ अम्ल तथा \[{{H}_{2}}S\] के साथ क्षार की तरह कार्य करता है-
    \[{{H}_{2}}{{O}_{(I)}}+N{{H}_{3(aq)}}\rightleftharpoons O{{H}^{-}}_{(aq)}+N{{H}_{4}}{{^{+}}_{(aq)}},\]
    \[{{H}_{2}}{{O}_{(I)}}+{{H}_{2}}{{S}_{(aq)}}\rightleftharpoons {{H}_{3}}{{O}^{+}}_{(aq)}+H{{S}^{-}}_{(aq)}\]
    जल के स्वत: प्रोटॉन अपघंटन (स्वत: आयनन)
    \[\underset{{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}vEy{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}\{kkj{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}la;qXehvEy{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}la;qXeh\{kkj{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}{\mathop{\begin{align}   & {{H}_{2}}{{O}_{(I)}}+{{H}_{2}}{{O}_{(I)}}\rightleftharpoons {{H}_{3}}{{O}^{+}}_{(aq)}+H{{O}^{-}}_{(aq)} \\  & vEy\And   1\{kkj\And    2 vEy \And 2\{kkj\And 1 \\ \end{align}}}\,\]
    (2) जल की रेडॉक्स अभिक्रिया - उच्च विद्युत धनीय धातुओं द्वारा जल आसानी से हाइड्रोजन में अपचयित हो जाता है-
    \[2{{H}_{2}}{{O}_{(I)}}+2N{{a}_{(s)}}\to 2NaO{{H}_{(aq)}}+{{H}_{2(g)}}\]
    (3) जल-अपघटन अभिक्रिया - जल का परावैद्युतांक उच्च होने के कारण इसमें प्रबल जलयोजन गुण पाया जाता है। यह अनेक आयनिक यौगिकों को विलेय करता है। जिसके कारण कुछ आयनिक तथा सहसंयोजी यौगिकों का जल-अपघटन हो जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner