Super Exam Geography Our Country India and World / हमारा देश भारत और विश्व Question Bank हमारा देश भारत

  • question_answer
    गुजरात के सबसे पश्चिमी स्थान एवं अरूणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा? (UPPCS (Pre) 1992)

    A) 1 घंटा                                       

    B) 2 घंटा

    C) 3 घंटा       

    D)                        1/2 घंटा

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 2 घंटा
    व्याख्या - जैसा कि हमें ज्ञात है कि गुजरात के सुदूर पश्चिम (गोहर मोती) का देशांतरीय विस्तार \[68{}^\circ 7'\] पूर्वी देशांतर है एवं अरूणाचल प्रदेश का सुदूर पूर्व (वालागु) का देशांतरीय विस्तार \[97{}^\circ 25'\] पूर्वी देशांतर है। अत: दोनों के मध्य \[\left( 97{}^\circ 25'-68{}^\circ 7' \right)\] लगभग \[29{}^\circ \] देशांतर का अंतर हैं। चूंकि एक देशांतर में चार मिनट का अंतर होता है। अत:\[29{}^\circ \] देशांतर में कुल \[\left( 29\times 4 \right)\] 116 मिनिट का अंतर होगा, जो लगभग 2 घंटे के बराबर है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner