MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 31-Oct-2017, 9 AM

  • question_answer
    निर्देश: दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
    सात व्यक्ति - A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त के चारों और बैठे हैं। उनमें से पाँच, केन्द्र की ओर मुख किये हुए हैं जबकि कोई दो केन्द्र की विपरीत दिशा की ओर मुख किये हुए हैं। C, D के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और दोनों केन्द्र की ओर मुख किये हुए हैं। E, न तो D न ही C का निकटतम पड़ोसी है। वह एक जो D और F के ठीक मध्य में बैठा है, उसका मुख केन्द्र की विपरीत दिशा की ओर है। G, A के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और G केन्द्र की ओर मुख किये हुए है। B का एक पड़ोसी, केन्द्र की विपरीत दिशा की ओर मुख किये हुए है।
    निम्न में से कौन सा युग्म केंद्र के विपरीत ओर मुख किए हुए व्यक्तियों को प्रदर्शित करता है?
     

    A) E, F        

    B) A, F

    C) ज्ञात नहीं किया जा सकता

    D) A, E

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner