MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 2 PM

  • question_answer
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    ‘‘"जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    प्रश्न- संकट त्यौहार कब बन जाता है?

    A) कष्टों से हँसते-हँसते लड़ने की कला सीख लेने पर संकट बन जाते हैं।

    B) कष्टों को झेलते-झेलते सहने की कला सीख लेने पर संकट भी त्यौहार बन जाते हैं।

    C) कष्टों को हँसते-हँसते सहने की कला सीख लेने पर संकट भी त्यौहार बन जाते हैं।

    D) कष्टों को हँसते-हँसते सहने की कला सीख लेने पर त्यौहार भी संकट बन जाते हैं।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner