Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 27-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Gyan 27-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 100

  • question_answer1) किसी संख्या के \[\frac{3}{4}\] का \[\frac{1}{2};120\] के बराबर है। वह संख्या कौन-सी है?

    A)
    256

    B)
    250

    C)
    320

    D)
    160

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) पाँच बक्से A, B, C, D और E एक के ऊपर एक रखे गए हैं। यदि A, B के ऊपर हैं, C, D के ऊपर हैं, किंतु E के नीचे है और D, A के ऊपर है, तो बीच में कौन-सा बक्सा हैं?

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    C

    D)
    A

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) निम्न व्यंजक को हल करने के लिए संकेतों का उपयुक्त संयोजन चुनें। 16 * 8 * 1 * 8

    A)
    \[=\,\,\,-\,\,\,\div \]

    B)
    \[-\,\,\,\div \,\,\,=\]

    C)
    \[\div \,\,\,=\,\,\,-\]

    D)
    \[\div \,\,-=\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) यदि 4 मार्च, 1997 को सोमवार है। 8 मार्च, 1998 को कौनसा दिन होगा?

    A)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    B)
    रविवार

    C)
    शुक्रवार

    D)
    शनिवार

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) किसी कूट भाषा में, 'MONKEY' को लिखते हैं 'XDJMNL' उस कूट में 'TIGER' कैसे लिखा जायेगा?

    A)
    SDFHS

    B)
    SHFDQ

    C)
    QDHJS

    D)
    QDFHS

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/ संख्या को चुनिए।      संकेत : यातायात

    A)
    बाँध : नदी

    B)
    दरवाजा : घर

    C)
    लेंस : प्रकाश

    D)
    रोधक : पहिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/ संख्या को चुनिए। CD: 34:: AB:?

    A)
    21

    B)
    25

    C)
    68

    D)
    12

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 
    निर्देश: यह प्रश्न निम्नलिखित आकृति पर आधारित है। विभिन्न अक्षर विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों को दर्शाते हैं।
    व्यक्ति जो न तो अविवाहित और न ही पुरूष है, लेकिन खिलाड़ी और क्लर्क है, को किन अक्षरों से दर्शाया जा सकता है?

    A)
    L और H

    B)
    B और N

    C)
    B और L

    D)
    B और C

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) 
    निर्देश: निम्न में से कौन, प्रश्न चिन्ह को प्रतिस्थापित कर सकता है?
    DE-9, FC-9, LP-28, GT-?

    A)
    35

    B)
    8

    C)
    27

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) शानू, अनिल की तुलना में लंबा है। रघु, चंद्रा की तुलना में लंबा है परन्तु बिंद्रा से छोटा है। शानू, चंद्रा की तुलना में छोटा है। सबसे लंबा कौन है?

    A)
    चंद्रा

    B)
    बिंद्रा

    C)
    शानू

    D)
    रघु

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    कौनसी आकृति प्रश्न में दिए गए अवयवों भाषा, उड़िया और उर्दू के निश्चित संबंध को दर्शाती है?
    [A]               
    [B]
    [C]
    [D]

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    C

    D)
    A

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) महाभारत में कौन-सी नदी का ‘चारमान्यावती’ के नाम से उल्लेख किया गया है?

    A)
    ताप्ती

    B)
    नर्मदा

    C)
    चंबल

    D)
    क्षिप्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) पवन ऊर्जा क्षमता के प्रतिशत उपयोग के अनुसार, सभी भारतीय राज्यों में से मध्यप्रदेश का स्थान है (31/03/2016 तक)

    A)
    दूसरा

    B)
    तीसरा

    C)
    पहला

    D)
    चौथा

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) आदि शंकराचार्य की गुफा कहाँ स्थित है?

    A)
    ओंकारेश्वर

    B)
    महेश्वर

    C)
    ओरछा

    D)
    धार

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) टीकमगढ़ के ……. में जी आर्इ टैग होता है।

    A)
    बेल धातु सामग्री

    B)
    साड़ी

    C)
    चमड़े के खिलौने

    D)
    कपड़ा

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) एक आयत की लंबार्इ, चौड़ार्इ से दुगुनी है। यदि आयत का क्षेत्रफल 1250 वर्ग मीटर है, तो लंबार्इ कितनी है?

    A)
    40 मीटर

    B)
    60 मीटर

    C)
    50 मीटर

    D)
    15 मीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) अमन की 35 फीट उत्तर की ओर चलता है, दाएँ मुड़कर 50 फीट चलता है, वह फिर दाएँ मुड़कर और 65 फीट चलता है। वह फिर बाएँ मुड़कर 30 फीट चलता है। वह फिर बाएँ मुड़कर 30 फीट चलता है। अंतत: वह बाएँ मुड़कर ओर 30 फीट चलता है। अमन उसके प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है?

    A)
    पूर्व

    B)
    दक्षिण पश्चिम

    C)
    उत्तर

    D)
    पश्चिम

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) बुंदेलखण्ड का अलहैत समुदाय आल्हा उदल और उनके द्वारा लड़े गए युद्धों के बारे में गाता है।

    A)
    46

    B)
    50

    C)
    48

    D)
    52

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) उस्ताद अमीर खान कहाँ के निवासी हैं?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    झाबुआ

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) A और B मिलकर किसी काम को 4 दिनों में कर सकते हैं तथा A अकेले उस काम को 6 दिनों में कर सकता है, तो B अकेले उस काम को कितने दिनों में करेगा?

    A)
     दिन

    B)
    12 दिन

    C)
    13- दिन

    D)
    16 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) A तथा B ने क्रमश: 40,000 रुपये तथा 75,000 रुपये की राशि निवेश की। 5 वर्षो के अंत में उन दोनों ने कुल 46,000 रुपये की राशि प्राप्त की। इस राशि में A का हिस्सा ज्ञात करें।

    A)
    16,000 रु.

    B)
    15,000 रु.

    C)
    15,500 रु.

    D)
    16,500 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) A तथा B किसी काम को 12 दिनों में, B तथा C 15 दिनों में, C तथा। उसी काम को 20 दिनों में कर सकते हैं। A अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?

    A)
    15

    B)
    30

    C)
    24

    D)
    40

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) न्याय दर्शन के संस्थापक कौन थे?

    A)
    पतंजलि

    B)
    कपिल

    C)
    अक्षपाद गौतम

    D)
    उलुका कनाडा

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली किस वर्ष से इस पद पर नियुक्त हुए हैं?

    A)
    2016

    B)
    2017

    C)
    2014

    D)
    2015

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में नामांकित किए जाने वाले एंग्लो-भारतीय समुदाय के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है?

    A)
    3

    B)
    4

    C)
    2

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) कतर की राजधानी क्या है?

    A)
    बेरूत        

    B)
    माले

    C)
    तेहरान

    D)
    दोहा

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) \[{{(256)}^{0.16}}\times {{(16)}^{0.18}}\] का मान ज्ञात करें।

    A)
    8

    B)
    4

    C)
    16

    D)
    256

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

    A)
    ताप्ती

    B)
    नर्मदा

    C)
    सोन

    D)
    शिप्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) एक कमरे में 11 सीटें हैं। वहाँ दो व्यक्ति आये। वे कितने प्रकार से बैठ सकते हैं?

    A)
    25

    B)
    100

    C)
    110

    D)
    90

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) वह सबसे बड़ी संख्या क्या होगी, जिससे 989 तथा 1327 में भाग देने पर क्रमश: 5 तथा 7 शेषफल बचता हो?

    A)
    8

    B)
    32

    C)
    16

    D)
    24

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) 20 लड़कों का औसत वजन 89.4 किग्रा अंकित किया गया। बाद में ज्ञात हुआ कि एक मान 87 किग्रा के स्थान पर 78 किग्रा अंकित किया गया है। सही औसत वजन ज्ञात करें।

    A)
    89.55 किग्रा

    B)
    89.25 किग्रा

    C)
    89.85 किग्रा

    D)
    88.95 किग्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) यदि किसी निश्चित कूट भाषा में, PARENT को BDFGJK लिखा जाता है और CHILDREN को MOXQUFGJ लिखा जाता है तो इसी कूट भाषा में REPRINT को किस प्रकार लिखेंगे?

    A)
    FGBFXGD

    B)
    FGBFXJK

    C)
    FGBUXJK

    D)
    BGBFXJK

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) यदि एक निश्चित कूट भाषा में, PROHIBITION का कूट 68032124205 है। उस कूट भाषा में, INHIBITION का कूट क्या होगा?

    A)
    2542124205

    B)
    2532125205

    C)
    2531214205

    D)
    2532124205

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) नीचे दी गर्इ आकृति में कितने वृत्त हैं?

    A)
    12

    B)
    14

    C)
    11

    D)
    13

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) प्रसिद्ध पुस्तक ‘टू लाइव्स’ के लेखक कौन हैं?

    A)
    अरुंधति राय

    B)
    रितु बेरी

    C)
    खुशवंत सिंह

    D)
    विक्रम सेठ

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) निम्नलिखित पर्यटन स्थलों में से कौन-सा ग्वालियर में स्थित है?

    A)
    इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय

    B)
    छतरीबाग

    C)
    अशोक स्तंभ

    D)
    गौस मोहम्मद का मकबरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) मध्य भारत पठार क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी नदी का प्रवाह नहीं है?  

    A)
    जामनेर

    B)
    चंबल

    C)
    काली सिंध

    D)
    पार्वती

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा दक्षिणी प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाता है?

    A)
    शाजापुर

    B)
    खंडवा

    C)
    टीकमगढ़

    D)
    बुरहानपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) वर्ष 1986-87 में निम्नलिखित पुरस्कार में कौन-सा स्थापित किया गया था?

    A)
    तानसेन पुरस्कार

    B)
    कालिदास पुरस्कार

    C)
    तुलसी पुरस्कार

    D)
    कबीर पुरस्कार

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) रजिया सुल्ताना किसकी उत्तराधिकारी थी?

    A)
    रूकनुद्दीन

    B)
    बहराम शाह

    C)
    मसूद शाह

    D)
    बलबन

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) बिहारी लाल जो सतसर्इ लिखने के प्रसिद्ध थे, उनका जन्म कहाँ हुआ था?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    भोपाल

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) किसने अंग्रेजी साप्ताहिक ‘न्यू इंडिया’ की स्थापना की थी?

    A)
    लाला लाजपत राय

    B)
    बाल गंगाधर तिलक

    C)
    विपिनचंद्र पाल

    D)
    श्री अरबिंदो घोष

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) सरिता तथा जूली एक ही बिंदु से एक ही समय पर विपरीत दिशाओं में चलना प्रारंभ करती है। यदि उनकी गतियाँ क्रमश:2.5 किमी / घंटा तथा 2 किमी / घंटा हों, तो कितने समय बाद उनके बीच की दूरी 18 किमी हो जाएगी?

    A)
    4 घंटे

    B)
    4.8 घंटे

    C)
    5 घंटे

    D)
    4.5 घंटे

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) ब्रिटिश सरकार ने तात्या टोपे को कहाँ मारा था?

    A)
    ग्वालियर

    B)
    शिवपुरी

    C)
    सीधी

    D)
    श्योपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए दो कथन या तो निष्कर्ष 2,3 या 4 का अनुसरण करता है। आपको दिए गए सत्य को सत्य मानना होगा, भले ही वे आमतौर पर ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रांतीय हो रहे हों सभी निष्कर्ष पढ़े और तब निर्णय ले दिए गए निष्कषोर्ं में से तर्कसंगत रूप से सामान्य है तथा दिए गए कथनों से निष्कर्ष दिया गया है।
    कथन:
    सभी टार्इ बेल्ट हैं
    सभी बेल्ट पेटी है
    सभी पेटी मोजें हैं
    निष्कर्ष:
    I. सभी मोजे पेटी हैं
    II. सभी पेटी बेल्ट हैं
    III. सभी बेल्ट टार्इ हैं
    IV. सभी टार्इ मोजे हैं

    A)
    कोर्इ अनुसरण नहीं करता है

    B)
    केवल IV अनुसरण करता है

    C)
    केवल III तथा IV का अनुसरण करते हैं

    D)
    (द) केवल I तथा II का अनुसरण करते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं द्य आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हो।
    कथन:
    सभी आदमी, तोते हैं।
    कुत्ते तोते, कौएं हैं।
    सभी कौए, मुर्गियाँ हैं।
    निष्कर्ष:
    I. कुछ आदमी, मुर्गियाँ हैं।
    II. कोर्इ आदमी, मुर्गी नहीं है।

    A)
    या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।  

    B)
    न निष्कर्ष I न ही I I अनुसरण करता है

    C)
    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    D)
    केवल निष्कर्ष I I अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हो।
    कथन: सभी खिड़कियाँ, घर हैं। सभी घर, कुर्सी हैं।
    निष्कर्ष:
    I. कुछ खिड़कियाँ, कुर्सियाँ है।
    II. कुछ कुर्सियाँ, खिड़कियाँ हैं।
    III . सभी कुर्सियाँ, खिड़कियाँ हैं।

    A)
    केवल I और II अनुसरण करते हैं।

    B)
    सभी अनुसरण करते हैं

    C)
    कोर्इ अनुसरण नहीं करता

    D)
    केवल II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) निम्नलिखित जिलों में से कौन-से जिले से अलीराजपुर बनाया गया था ?

    A)
    बुरहानपुर

    B)
    उमरिया

    C)
    झाबुआ

    D)
    विदिशा

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) कालूजी महाराज का मेला कौन-से क्षेत्र में आयोजित किया जाता है?

    A)
    मालवा

    B)
    पूर्व निमाड़

    C)
    पश्चिम निमाड़

    D)
    बुंदेलखंड

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) किस वर्ष में गुंदेचा बंधु को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

    A)
    2014

    B)
    2012

    C)
    2015

    D)
    2013

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) ‘श्री सिंगाजी ताप बिजली संयंत्र परियोजना’ किस जिले में स्थित है?

    A)
    शहडोल

    B)
    खंडवा

    C)
    बुरहानपुर

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) सह्याद्रि बाघ आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

    A)
    महाराष्ट्र

    B)
    ओडिशा

    C)
    कर्नाटक

    D)
    तमिलनाडु

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 5 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त के त्रिज्याखंड का क्षेत्रफल ज्ञात करें,जो 3.5 सेमी लंबार्इ वाले चाप द्वारा निर्मित किया गया हो?

    A)
    7.50 सेमी

    B)
    8.5 सेमी

    C)
    7.75 सेमी

    D)
    8.75 सेमी

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमश: 2 : 1 है। कितना और अतिरिक्त पानी मिलाया जाए ताकि अनुपात 1 : 2 हो जाए?

    A)
    60 लीटर

    B)
    40 लीटर

    C)
    54 लीटर

    D)
    52 लीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) रॉय 2 किमी पूर्व की ओर चलता है, फिर उत्तर-पश्चिम में मुड़ जाता है और 3 किमी चलता है। फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 5 किमी चलता है। वह फिर पश्चिम की ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। अंतत: वह उत्तर की ओर मुड़कर 6 किमी चलता है। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?

    A)
    उत्तर-पश्चिम

    B)
    दक्षिण-पश्चिम

    C)
    दक्षिण-पूर्व

    D)
    उत्तर-पूर्व

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) लंबार्इ की एक रेलगाड़ी प्लेटफार्म पर खडे एक व्यक्ति को पार करने में 10 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की चाल (मी./से. में) ज्ञात करें।

    A)
    20

    B)
    15

    C)
    12

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) निर्देश: उस युग्म का चयन करें जिसमें शब्द भिन्न रूप में संबंधित हैं।

    A)
    कठोर : पत्थर

    B)
    सज्जन : कोमल

    C)
    मुलायम : ऊन

    D)
    चिकना : काँच

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) एक कृत्रिम उपग्रह को पृथ्वी से बहुत अच्छी तरह से जाँचने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं:

    A)
    जीमेन प्रभाव

    B)
    सोनार

    C)
    डॉप्लर प्रभाव

    D)
    रडार

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) ध्वनि किस स्थान से गति नहीं कर सकती:

    A)
    निर्वात

    B)
    स्टील

    C)
    हाइड्रोजन गैस

    D)
    जल

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) घरेलू उपकरणों में सर्वाधिक कौन-सी धातु उपयोग की जाती हैं:

    A)
    लोहा

    B)
    प्लेटिनम

    C)
    जस्ता

    D)
    एल्युमिनियम

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) विद्युत चुम्बक में पार्इ जाने वाली मुख्य धातु कौनसी हैं:

    A)
    जस्ता

    B)
    नरम लोहा

    C)
    ताँबा

    D)
    क्रोमियम

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) ह्यूमन टी ल्यूकेमिया कोशिका विषाणु कौनसा रोग उत्पन्न कर सकता हैं:

    A)
    रूधिर कर्क रोम

    B)
    एड्स

    C)
    सेरेब्रल हेमरेज

    D)
    हेपेटाइटिस

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो प्रश्न में दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता: PRONOUNCEMENT

    A)
    PAVEMENT

    B)
    NOUN

    C)
    CEMENT

    D)
    MOUNT

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) एक व्यक्ति 2000 रुपये 5 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से निवेश करता है। तीन वर्ष बाद उसे कुल कितना धन मिलेगा?

    A)
    2305 रु.

    B)
    2316.25

    C)
    2315.25 रु.

    D)
    2205 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) वो देश जिनमें पॉलिस (बिना छिलके का) चावल मुख्य अनाज में सम्मिलित होता हैं वहाँ के लोगों को कौनसी समस्या हो सकती हैं:

    A)
    ओस्टिओमलेशिया

    B)
    पेलग्रा

    C)
    स्कर्वी

    D)
    बेरी-बेरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) यदि A: B = 2 : 1 और A : C = 1 : 3 हो, तो A : B : C क्या होगा?

    A)
    1 : 5 : 6

    B)
    1 : 3 : 2

    C)
    2 : 1 : 6

    D)
    3 : 2 : 1

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) अल्परक्तता किसकी कमी से होने वाला रोग हैं:

    A)
    कैल्शियम

    B)
    लोहा

    C)
    आयोडिन

    D)
    पोटेशियम

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) एक मेज को 400 रु. में बेचने के बजाय 350 रु. में बेचने पर प्रतिशत हानि 5 प्रतिशत बढ़ जाती है, तो मेज का लागत मूल्य ज्ञात करें।

    A)
    417 रु.

    B)
    1050 रु.

    C)
    435 रु.

    D)
    1,000 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) अधिक अमीनो अम्लों का यूरिया में परिवर्तन कहाँ होता है?

    A)
    त्वचा

    B)
    आंत

    C)
    वृक्क

    D)
    यकृत

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।
    11 11 7
    7 9 12
    8 6 ?
    840 594 420

    A)
    5

    B)
    60

    C)
    9

    D)
    70

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) निर्देश: दी गर्इ जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों छ: व्यक्ति, P, Q, R, S, T और U एक वृत्त में बैठे हैं तथा आमने सामने एक दूसरे को ओर मुख करके बैठे हैं। P, Q के सामने बैठा है। Q, T के दायें बैठा है तथा R के बायें बैठा है। P, U के बायें तथा S के दायें बैठा है। S के विपरीत कौन बैठा है?

    A)
    T                            

    B)
                  U

    C)
    R                            

    D)
                  ज्ञात नहीं किए जा सकता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) चीनी के मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है, तो चीनी की खपत को कितना प्रतिशत कम करना होगा, ताकि चीनी पर खर्च अपरिवर्तित रहे?

    A)
    16.66 प्रतिशत

    B)
    20 प्रतिशत

    C)
    15 प्रतिशत

    D)
    10 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) मटके के अंदर संरक्षित जल ठंडा होता है क्यों?

    A)
    छोटे छिद्रों से जल वाष्पित हो जाता हैं

    B)
    मटका ऊष्मा का अच्छा विकिरण करता है

    C)
    मटका जल की ऊष्मा को अवशोषित कर लेता है

    D)
    मटके की ऊष्मा धारण क्षमता अधिक होती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) एक प्रोकेरियोट हैं?

    A)
    सबसे प्राचीन बहुकोशिकीय जीव

    B)
    एक कडक फल

    C)
    एक जीव जिसकी कोशिका में झिल्ली रहित केंद्रक पाया जाता हैं

    D)
    बहुकोशिकीय जीव

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) पाँच वर्ष पहले, बाली और गीता की आयु क्रमश: 3 : 4 के अनुपात में थी। दस वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 6 : 7 होगा। उनकी वर्तमान आयु में अंतर क्या है?

    A)
    7

    B)
    2

    C)
    5

    D)
    10

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) दो संख्याओं का म.स. और ल.स. क्रमश:12 और 72 है। यदि दोनों संख्याओं का योग 60 है, तो दोनों संख्याओं में एक संख्या होगी:

    A)
    72

    B)
    60

    C)
    24

    D)
    12

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) निम्न में से कौनसा कोशिकांग श्वसन में भाग लेता है।

    A)
    केंद्रक

    B)
    क्लोरोप्लास्ट

    C)
    माइटोकॉन्ड्रिया

    D)
    राइबोसोम

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) निम्न में से किस विद्युत चुबंकीय तरंगों का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता हैं:

    A)
    गामा किरणें

    B)
    श्य किरणें

    C)
    पराबैंगनी

    D)
    अवरक्त किरणें

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) स्वेद (पसीना) में होता है?

    A)
    शुद्ध जल   

    B)
                  फॉस्फोरिक अम्ल

    C)
    कैल्शियम फॉस्फेट तथा जल

    D)
    जल, लवण तथा अपशिष्ट पदार्थ

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) 
    नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
    1. चिकित्सक
    2. बुखार
    3. निर्देशन
    4. रोग का निर्णय
    5. दवार्इ

    A)
    2, 4, 3, 5, 1

    B)
    1, 4, 3, 2,5

    C)
    2, 1, 4, 3, 5

    D)
    2. 1, 3, 4,5

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) बहुत सारे कवक मानव में रोग उत्पन्न करते हैं, निम्न में कौनसा कवक रोग उत्पन्न कर सकता हैं?

    A)
    राइजोपस

    B)
    पकसीनिया

    C)
    एस्पर्जिलस

    D)
    अगेरिकस

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) निम्न में से कौन से ग्रह हैं जिनके चारों ओर कोर्इ उपग्रह चक्कर नहीं लगाता हैं:

    A)
    बुध तथा शुक्र

    B)
    मंगल और बुध

    C)
    मंगल और शुक्र

    D)
    अरूण और शुक्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) 
    कौनसा अक्षर (?) को प्रतिस्थापित करेगा?

    A)
    R

    B)
    P

    C)
    S

    D)
    T

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) निम्न में से किसमें वातावरण के अनुसार लिंग निर्धारण होता हैं?

    A)
    मक्का

    B)
    पपीता

    C)
    बोनेलिया

    D)
    मधुमक्खी

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) पादप के लिए उपयुक्त सबसे संतुलित उर्वरक कौनसा होता हैं:

    A)
    यूरिया

    B)
                                  मिश्रिम खाद

    C)
    चूने का सुपर फॉस्फेट

    D)
    अमोनिया सल्फेट

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) निम्न में से कौनसा एक असत्य फल हैं:

    A)
    तरबूज

    B)
    चेरी

    C)
    सेब

    D)
    नींबू

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) एक पंखे पर 150 रु. मूल्य अंकित किया गया और 20 प्रतिशत की छूट दी गर्इ, तो विक्रय मूल्य क्या होगा?

    A)
    150 रु.

    B)
    110 रु.

    C)
    180 रु.

    D)
    120 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) केक्टस (नागफनी) के पौधे में कांटे किसका रूपांतरण होता हैं?

    A)
    फल

    B)
    तना

    C)
    पत्तियाँ

    D)
    कलियाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) जल का सबसे शुद्धतम् प्रकार कौनसा होता हैं:

    A)
    समुद्री जल

    B)
    आसुत जल

    C)
    नल का पानी

    D)
    वर्षा का जल

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) पेलेंटोलॉजी किंसका अध्ययन होता हैं?

    A)
    अस्थियाँ

    B)
    प्राइमेट

    C)
    जीवाश्म

    D)
    पक्षी

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) दिए गए चित्र में यदि  तथा तो

    A)
    12000

    B)
    1300

    C)
    1100

    D)
    100

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) एक आदमी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहता है, ‘‘तस्वीर में जो महिला है वो मेरे भतीजे का नानी है।’’ तस्वीर में जो महिला है वह उस आदमी की बहन से किस प्रकार संबंधित है जिसकी कोर्इ ओर बहन नहीं है?

    A)
    सास

    B)
    ननद/भाभी

    C)
    माँ

    D)
    कजिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) वायुमंडल हमारे ऊपर अत्यधिक दाब डालता हैं फिर भी हमें महसूस क्यूँ नहीं होता:

    A)
    हमारे सर का पृष्ठीय क्षेत्रफल बहुत कम होता हैं

    B)
    हमारी अस्थियाँ बहुत मजबूत होती हैं इस दाब को वहन कर लेती हैं

    C)
    हमारा रक्त दबाव वायुमंडलीय दबाव से हल्का सा अधिक होता हैं

    D)
    हम उसके आदि हो चुके हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) एक परमाणु की प्रभावी त्रिज्या कितनी होती हैं:

    A)
    10-6 मी

    B)
    10-14 मी

    C)
    10-10 मी

    D)
    10-15 मी

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) किसी राशि पर 4 वर्षो का साधारण ब्याज, उस राशि का है ब्याज दर हैं:

    A)
    4 प्रतिशत

    B)
    5 प्रतिशत

    C)
    6 प्रतिशत

    D)
    8 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) दो संख्याओं का अनुपात 5:8 है और उनका अंतर 48 है, तो छोटी संख्या बताये।

    A)
    64

    B)
    80

    C)
    96

    D)
    128

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) मेग्नीसिया का मुख्य उपयोग क्या होता हैं?

    A)
    प्रतिजैविक

    B)
    दर्द निवारक

    C)
    रोगाणुरोधक

    D)
    हल्की रोचक औषधि

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) चाय व काफी में मुख्यत: कौन-सा सक्रिय तत्व पाया जाता है:

    A)
    एस्पीरिन

    B)
    निकोटिन

    C)
    क्लोरोफिल

    D)
    केफिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) \[0.2+0.2-0.2\div 0.2\,(0.2\times 0.2)=?\]

    A)
    0.36

    B)
    1

    C)
    0.2

    D)
    0.04

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) \[\frac{1}{3},\frac{4}{7}\] और \[\frac{2}{5}\] को आरोही क्रम में लिखें?

    A)
    \[\frac{4}{7}<\frac{1}{3}<\frac{2}{5}\]

    B)
    \[\frac{2}{5}<\frac{4}{7}<\frac{1}{3}\]

    C)
    \[\frac{1}{3}<\frac{4}{7}<\frac{2}{5}\]

    D)
    \[\frac{1}{3}<\frac{2}{5}<\frac{4}{7}\]

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 27-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner