Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 2 PM

done MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 2 PM Total Questions - 100

  • question_answer1) किसी में, AD कोण  का आंतरिक समद्विभाजक है तथा भुजा BC से बिंदु D पर मिलता है। यदि BD=5, सेमी, BC=7.5, सेमी, हो तब AB:AC है:

    A)
    3 : 5

    B)
    4 : 5

    C)
    1 : 2

    D)
    2 : 1

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) लुप्त पद ज्ञात करें।

    A)
    15

    B)
    32

    C)
    28

    D)
    27

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) यदि फरवरी का अंतिम दिन बुधवार है तो इस महीने कितने मंगलवार संभव हो सकते हैं?

    A)
    केवल 4

    B)
    केवल 6

    C)
    केवल 3

    D)
    केवल 5

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।    3265 : 4376 :: 4673 :?

    A)
    3562

    B)
    5487

    C)
    2154

    D)
    5784

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।     आगरा : उत्तरप्रदेश: मुम्बर्इ :?

    A)
    कलकत्ता

    B)
    गुजरात

    C)
    महाराष्ट्र

    D)
    मध्यप्रदेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    निर्देश: नीचे दी गर्इ अक्षरांकीय श्रेणी को हल करें:
    A2B, E3F, I5J, O7P, ?

    A)
    U9V

    B)
    U13V

    C)
    U15V

    D)
    U11V

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) 
    कौनसी आकृति प्रश्न में दिए गए अवयवों के निश्चित संबंध को दर्शाती है
    [A]
    [B]
    [C]
    [D]
    मगरमच्छ, गरूड़, शेर

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    C

    D)
    D

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) आकृति का अध्ययन करें और ज्ञात करें कि कौनसा क्षेत्र उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो कि शिक्षित और नियोजित हैं लेकिन उनकी नौकरी में पुष्टि नहीं है।

    A)
    adc

    B)
    abc

    C)
    bd

    D)
    ac

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) गोपाल, मोहन से बड़ा है, परंतु राम से छोटा है। मोहन, सोहन से बड़ा है, परंतु राम से छोटा है। कौन सबसे बड़ा है?

    A)
    मोहन

    B)
    गोपाल

    C)
    सोहन

    D)
    राम

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) रमन 10वीं कक्षा का छात्र है। उसकी कक्षा में, उसकी स्थिति शीर्ष से 16वें स्थान पर है तथा नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में छात्रों की कुल संख्या क्या है?

    A)
    64

    B)
    66

    C)
    65

    D)
    63

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) \[{{(256)}^{0.16}}\times {{(16)}^{0.18}}=?\]

    A)
    4

    B)
    64

    C)
    256.25

    D)
    16

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) मध्यप्रदेश के कौन-से क्षेत्र में हिड गायन प्रसिद्ध है?

    A)
    मालवा

    B)
    पूर्व निमाड़

    C)
    बघेलखण्ड

    D)
    बुंदेलखण्ड

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) यदि ‘नीले’ को ‘काला’ कहा जाता है, ‘लाल’ को ‘हरा’ कहा जाता है, ‘हरे’ को ‘काला’ कहा जाता है और ‘काले’ को ‘सफेद’ कहा जाता है तो ‘घास’ का रंग क्या होगा?

    A)
    काला

    B)
    सफेद

    C)
    हरा

    D)
    लाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) कोर्इ धनराशि वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्षो में 2400 रु. तथा 4 वर्षो में 2520 हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज दर क्या है?

    A)
    12 प्रतिशत

    B)
    6 प्रतिशत

    C)
    5 प्रतिशत

    D)
    10 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) अहिरार्इ नृत्य प्रदर्शन में नर्तकियों के संगत के लिये निम्नलिखित में कौन-से दो वाद्य-यंत्र का उपयोग किया जाता है?

    A)
    ढोल और भपंग

    B)
    ढोल और खोमक

    C)
    ढोल और झिका

    D)
    ढोल और टिमकी

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) यदि BRAVE = APXRZ, तब SALUTE = ?

    A)
    RYIQOY

    B)
    YRIQOY

    C)
    RYIQYO

    D)
    RIYQOY

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) यदि MOBILITY का कूट 46293927 है तब, EXAMINATION का कूट है

    A)
    56149512965

    B)
    67250623076

    C)
    57159413955

    D)
    450380401854

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) लोकरंजन उत्सव कितने अंतराल में आयोजित किया जाता है?

    A)
    प्रति वर्ष    

    B)
                  इनमें से कोर्इ नहीं

    C)
    द्विवार्षिक

    D)
    प्रत्येक 2 वर्षो में एक बार

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) प्रतिभूति कागज कारखाना कहाँ स्थित है?

    A)
    होशंगाबाद

    B)
    इटारसी

    C)
    रीवा

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) A और B किसी काम को 8 दिनों में कर सकते है। B और C उस काम को 12 दिनों में कर सकते हैं। C और A उसी काम को 8 दिनों में कर सकते हैं, तो A, B और C मिलकर उस काम को कितने दिनों में करेंगे?

    A)
    4 दिन

    B)
    5 दिन

    C)
    7 दिन

    D)
    6 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) यदि कुर्सियों का लागत मूल्य, 30 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो हानि प्रतिशत कितना है?

    A)
    20 प्रतिशत

    B)
    25 प्रतिशत

    C)
    16.66 प्रतिशत

    D)
    5 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 20 वस्तुओं के लागत मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात करें।

    A)
    4 प्रतिशत की हानि

    B)
    20 प्रतिशत की हानि

    C)
    25 प्रतिशत का लाभ

    D)
    20 प्रतिशत का लाभ

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) वर्ष 1922 में जब स्वराज पार्टी की स्थापना हुर्इ थी, तब स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?

    A)
    विठ्ठलभार्इ पटेल

    B)
    चित्तरंजन दास

    C)
    सुभाषचंद्र बोस

    D)
    मोतीलाल नेहरू

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) शुंग शासक, अग्निमित्रा के पिता कौन थे?

    A)
    भागभद्रा

    B)
    पुष्यमित्रा

    C)
    वसुमित्रा

    D)
    वज्रमित्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) ‘अल्पखान’ के नाम से किसे जाना जाता था?

    A)
    दोस्त मोहम्मद खान

    B)
    दिलावर खान

    C)
    होशंगशाह

    D)
    बाज बहादूर

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) अलीराजपुर रियासत की स्थापना कब हुर्इ थी?

    A)
    1432

    B)
    1437

    C)
    1435

    D)
    1440

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) किस राशि का मिश्रधन 5 वर्षो में 8 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 7,000 रुपयें हो जाएगा?

    A)
    6000

    B)
    6300

    C)
    5000

    D)
    6500

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) समुद्र तल से ऊँचार्इ के उपरोक्त धूपगढ़ की चोटी की ऊँचार्इ क्या है?

    A)
    1340 मीटर

    B)
    1360 मीटर

    C)
    1350 मीटर

    D)
    1370 मीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) भोजपुर मंदिर में स्थित शिवलिंग की ऊँचार्इ कितनी है?

    A)
    16 फीट

    B)
    17 फीट

    C)
    15 फीट

    D)
    18 फीट

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) नार्वे की राजधानी क्या है?

    A)
    डबलिन

    B)
    बुखारेस्ट

    C)
    ओस्लो

    D)
    किंग्स्टन

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) किसी आयताकार मेज की सतह के ऊपर का परिमाप 28 मीटर है। तथा क्षेत्रफल 48 मीटर है। विकर्ण की लंबार्इ ज्ञात करें।

    A)
    10 मी.

    B)
    12.5 मी.

    C)
    12 मी.

    D)
    5 मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) सिंहस्थ किस ग्रह की गतिविधियों पर निर्भर है?

    A)
    बुध ग्रह

    B)
    बृहस्पति ग्रह

    C)
    वरूण ग्रह

    D)
    मंगल ग्रह

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) 15 विद्यार्थियों का औसत वजन 1.5 किग्रा. बढ़ जाता है, जब 40 किग्रा के एक विद्यार्थी को एक नया विद्यार्थी प्रतिस्थापित करता है। नये विद्यार्थी का वजन ज्ञात करें।

    A)
    64.5 किग्रा

    B)
    60 किग्रा

    C)
    56 किग्रा

    D)
    62.5 किग्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) आर्इसीएआर ने कितने समूहों में भारतीय मिट्टी को विभाजित किया है?

    A)
    8

    B)
    7

    C)
    6

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) दो संख्याओं का योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 10 तथा 24 है, तो इनके व्युत्क्रमों का योग है।

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) निम्नलिखित राजवंशों में से कौन-से वंश से वाकपति मुंज संबंधित थे

    A)
    चंदेल

    B)
    परमार

    C)
    मौर्य

    D)
    तोमर

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) निम्नलिखित में से कौनसा वनस्पति बोरी वन्यजीव अभ्यारण्य में प्रमुख रूप से पाया जाता है?

    A)
    बांस

    B)
    यूकेलिप्टस

    C)
    नागफनी

    D)
    रोडोडेंड्रन

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-से औषधीय पौधे उपलब्ध हैं?

    A)
    घृत कुमारी

    B)
    लेमन ग्रास

    C)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    D)
    यह दोनों

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) X ने 25,000 रुपये की पूँजी निवेश करके एक व्यापार शुरू किया। 4 माह के बाद Y, 20,000 रुपये निवेश कर उस व्यापार में शामिल हो गया। ज्ञात करें वर्ष के अंत में उन्हें किस अनुपात में लाभ मिलेगा?

    A)
    3 : 2

    B)
    1 : 2

    C)
    15 : 8

    D)
    7 : 5

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) वेंकैया नायडू को हाल ही में ………… भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया था ।

    A)
    13वें         

    B)
    15वें

    C)
    12वें

    D)
    14वें

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस कब मनाया जाता है?

    A)
    9 अगस्त

    B)
    10 अगस्त

    C)
    8 अगस्त

    D)
    7 अगस्त

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) धसान नदी किसकी सहायक नदी है?

    A)
    बेतवा नदी

    B)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    C)
    ताप्ती नदी

    D)
    चंबल नदी

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) कितने भिन्न-भिन्न प्रकारों से कोर्इ व्यक्ति अपने दो अतिथियों को कमरों में ठहरा सकता है, जबकि एक कमरे में केवल एक अतिथि ठहराया जायें?

    A)
    72

    B)
    6

    C)
    36

    D)
    81

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 15 लीटर मिश्रण में एल्कोहल और पानी का अनुपात 1 : 4 है। य इसमें 3 लीटर पानी मिला दिया जाता है तो नए मिश्रण में एल्कोह का प्रतिशत बताओं ।

    A)
    17 प्रतिशत

    B)
    16.66 प्रतिशत

    C)
    15 प्रतिशत

    D)
    ?ख्18?तिंबक्ष्1द्वक्ष्2द्व?,प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 82 सेमी. विकर्ण वाले वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करें।

    A)
    64 सेमी

    B)
    56 सेमी

    C)
    29 सेमी

    D)
    128 सेमी

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) एक व्यक्ति किसी कार्य को 5 दिनों में कर सकता है, लेकिन अपने पुत्र की सहायता से वह उसी काम को 3 दिनों में कर देता है, तो पुत्र अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?

    A)
    7.5 दिन

    B)
    8 दिन

    C)
    7 दिन

    D)
    6 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) साड़ियों के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?

    A)
    खंडवा

    B)
    ओरछा

    C)
    चंदेरी        

    D)
    मैहर

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पदिए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: सभी किताबें, टेबल हैं।
    कुछ टेबल, डेस्क हैं।
    निष्कर्ष: कुछ डेस्क, किताबें हैं।
    सभी डेस्क, टेबल हैं।
    कोर्इ डेस्क किताबें नहीं है।

    A)
    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    B)
    केवल या तो I या II अनुसरण करता है

    C)
    केवल या तो I या III अनुसरण करता है

    D)
    केवल या तो II या III अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन : कुछ शर्ट, मोजे हैं।
    कोर्इ मोजे, लाल नहीं है।
    निष्कर्ष: कुछ मोजे, शर्ट हैं।
    कोर्इ शर्ट, लाल नहीं है।

    A)
    यदि न ही निष्कर्ष I नहीं II अनुसरण करता है।

    B)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    C)
    यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

    D)
    यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन : कुछ पेड़, सड़क हैं।
    सभी सड़क, पत्थर हैं।
    निष्कर्ष : सभी पेड़, सड़क हैं।
    कुछ पत्थर, पेड़ हैं।
    कोर्इ पत्थर, पेड़ नहीं है।

    A)
    केवल या तो I या II अनुसरण करता है

    B)
    केवल या तो I या III अनुसरण करता है

    C)
    केवल या तो II या III अनुसरण करता है

    D)
    केवल II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    निर्देश: यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है। इसे ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के चारों ओर बैठे हुए हैं। E और G हमेशा एक दूसरे के निकट बैठतें है। D, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठता है। F, H के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठता है। C कभी भी A अगले स्थान पर नहीं बैठता है जबकि D कभी भी G के अगले स्थान पर नहीं बैठता है। H, D ओर C का पड़ौसी नहीं है।
    A और D के बीच कौन बैठता है?

    A)
    E

    B)
    F

    C)
    C

    D)
    B

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) ग्वालियर से भिंड तक ग्वालियर लाइट रेलवे की शुरूआत किस वर्ष में हुर्इ थी?

    A)
    1901

    B)
    1903

    C)
    1899

    D)
    1897

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) गुलाम वंश किस वर्ष में स्थापित हुआ था?

    A)
    1210

    B)
    1208

    C)
    1204

    D)
    1206

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) किस वर्ष में डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर ने भीमबेटका की खोज की?

    A)
    1957

    B)
    1958

    C)
    1960

    D)
    1959

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) किस वर्ष में कैलाश सत्यार्थी ने नोबल शांति पुरस्कार जीता था?

    A)
    2014

    B)
    2012

    C)
    2015

    D)
    2013

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) गीता और उसकी माँ की वर्तमान आयु का अनुपात 1 : 5 है। 7 वर्ष बाद, यह अनुपात बदलकर 3 : 8 हो जाएगा। गीता की वर्तमान आयु क्या है?

    A)
    7 वर्ष

    B)
    6 वर्ष  

    C)
    5 वर्ष

    D)
    8 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) दो संख्याओं का अनुपात 3 : 8 है और उनका अंतर 115 है, तो उनमें से छोटी संख्या ज्ञात करें।

    A)
    194

    B)
    69

    C)
    59

    D)
    184

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) एक 75 मीटर लंबी रेलगाड़ी, जो 20 किमी/घंटा की गति से चल रही है, प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में कितना समय लेगी?

    A)
    14 सेकण्ड

    B)
    15.5 सेकण्ड

    C)
    12 सेकण्ड

    D)
    13.5 सेकण्ड

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) भूरसिंह बारहसिंघा कौन-से राष्ट्रीय उद्यान का आधिकारिक शुभंकर है।

    A)
    पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

    B)
                 पेंच राष्ट्रीय उद्यान

    C)
    कान्हा राष्ट्रीय उद्यान    

    D)
    बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) \[\left\{ \frac{{{(0.1)}^{2}}-{{(0.01)}^{2}}}{0.0001} \right\}+1=?\]

    A)
    110

    B)
    100

    C)
    1010       

    D)
    101

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) \[\sqrt[3]{\frac{72.9}{0.4096}}=?\]

    A)
    13.6

    B)
    5.625

    C)
    0.5625

    D)
    182

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) निम्न में से सबसे बड़ी भिन्न कौन सी है? \[\frac{6}{7},\frac{5}{6},\frac{7}{8},\frac{4}{5}\]

    A)
                \[\frac{6}{7}\]

    B)
    \[\frac{5}{6}\]

    C)
    \[\frac{7}{8}\]

    D)
    \[\frac{4}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) दो संख्याएँ 12906 और 14818 का म.स. 478 है, तो ल.स. ज्ञा करें।

    A)
    800172

    B)
    200043

    C)
    400086

    D)
    600129

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) यदि A : B = 2 : 3, B : C = 2 : 4 और A : D है, तो किसके बराबर है:

    A)
    3 : 5

    B)
    2 : 45

    C)
    1 : 5

    D)
    2 : 15

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) एक बस की गति 72 किमी/घंटा है। बस द्वारा 5 सेकंड में तय की गयी दूरी बताए ।

    A)
    60 मी.

    B)
    74.5 मी.

    C)
    100 मी.

    D)
    50 मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) निर्देश दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए:

    A)
    VTC

    B)
    HOG

    C)
    LQN      

    D)
    DHG

    View Answer play_arrow
  • question_answer67)    राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित हैं?

    A)
    नर्इ दिल्ली

    B)
    पुणे

    C)
    बेंगलुरु

    D)
    पटना

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) छोटी सी र्इथर की मात्रा हथेली पर ठंडक प्रदान करती हैं, क्योंकि?

    A)
    यह त्वचा के छिद्र में प्रवेश कर जाता हैं

    B)
    यह एक ठंडा द्रव हैं

    C)
    वाष्पीकरण के कारण

    D)
    हथेली पर संघनित हो जाता हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) कौन-सा अंग हैं जो अतिरिक्त जल, वसा व अन्य अपचायक अपशिष्ट भी निकालता हैं?

    A)
    फेफड़े

    B)
    त्वचा

    C)
    स्वेद ग्रंथिया

    D)
    प्लीहा

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) एक समतल दर्पण में प्रतिबिंब का निर्माण होता हैं वो होता हैं:

    A)
    पिंड से हल्का सा छोटा होता है

    B)
    वास्तविक होता हैं

    C)
    आभासी होता हैं

    D)
    पर्दे पर बनाया जा सकता हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) काशिव, दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ करता है। 15 मीटर चलने के बाद वह उत्तर की ओर मुड़ जाता है। 20 मीटर चलने के बाद वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। वह फिर दक्षिण की ओर मुड़ता है और 5 मीटर चलता है। वह अपनी वास्तविक स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?

    A)
    10 मीटर, दक्षिण-पूर्व

    B)
    10 मीटर, पूर्व

    C)
    10 मीटर, उत्तर-पूर्व

    D)
    10 मीटर, पश्चिम

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) पीने योग्य सोडा होता हैं:

    A)
    एक ऑक्सीकारक  तत्व

    B)
    क्षारीय प्रकृति का

    C)
    उदासीन

    D)
    अम्लीय प्रकृति का

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) कार के आगे उपस्थित लेंप (लाइट) में कौनसे दर्पण का उपयोग किया जाता है:

    A)
    वक्रिय अवतल दर्पण   

    B)
    वक्रिय उत्तल दर्पण

    C)
    समतल दर्पण

    D)
    परवलयाकार अवतल दर्पण

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिये जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। REASONABLE

    A)
    NOBLE

    B)
    ARSON

    C)
    BONES

    D)
    BRAIN

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) 
    निर्देश: निम्न को एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करे।
    (i) जन्म
    (ii) मृत्यु
    (iii) अंतिम संस्कार
    (iv) विवाह
    (v) शिक्षा

    A)
    (i), (iii), (iv), (iv), (ii)

    B)
    (i), (v), (iv), (ii), (iii)

    C)
    (iv), (v), (iii), (i), (ii)

    D)
    (ii) (iiii), (iv), (v), (i)

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) निम्न में से कौनसा कार्बनिक यौगिक हैं जिसे सर्वप्रथम प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया था?

    A)
    यौगिक

    B)
    टार्टरिक अम्ल

    C)
    एथालिन

    D)
    एसीटिक अम्ल

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) जैवमंडलीय समुदाय का सर्वोत्तम उदाहरण हैं:

    A)
    भारत की समस्त जनसंख्या

    B)
    पूरी पृथ्वी पर मिलने वाली व्हेल

    C)
    औक का वृक्ष  

    D)
    घास का मैदान

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) बेरी-बेरी रोग किसकी कमी से होता हैं?

    A)
    विटामिन बी

    B)
    लोहा

    C)
    आयोडीन

    D)
    हार्मोन्स

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) यदि राम, श्याम के पश्चिम में है और करीम, श्याम के उत्तर में है तो करीम, राम के किस दिशा में है?

    A)
    दक्षिण-पूर्व

    B)
    उत्तर-पूर्व

    C)
    उत्तर-पश्चिम

    D)
    दक्षिण-पश्चिम

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) क्यूनीन (कुनैन) मलेरिया में उपयोग होने वाली एक सामान्य औषधि हैं, यह पेड़ के किस भाग से प्राप्त होता हैं:

    A)
    फल

    B)
    छाल से

    C)
    पत्तियाँ

    D)
    जड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) पीलिया में किस अंग का कार्य प्रभावित होता हैं?

    A)
    फेफड़े

    B)
    वृक्क

    C)
    आमाशय

    D)
    यकृत

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) प्रेयरी क्या हैं?

    A)
    पेड़ विहीन घास का मैदान

    B)
    आस्ट्रेलिया की क्षेत्रीय समुदाय

    C)
    एक राजा का नाम

    D)
    दक्षिण अमेरिका में अमेजोन नदी के किनारे के क्षेत्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) ऊनी कपड़े शीत ऋतु में हमको गरम रखते हैं क्योंकि?

    A)
    ऊष्मा के अच्छे अवशोषक होते हैं

    B)
    अधिक गर्मी उत्पन्न करते हैं

    C)
    ये शरीर से ऊष्मा को बाहर नहीं जाने देते

    D)
    ठंडी हवा को अंदर नहीं आने देते

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का pH मान क्या होता हैं:

    A)
    7

    B)
    7 से अधिक

    C)
    7 से कम

    D)
    शून्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) चमगादड़ अंधेरे में भी आसानी से उड़ सकती हैं क्योंकि?

    A)
    वो स्वयं के द्वारा उत्पन्न की गयी पराध्वनि से रास्ता देखती हैं

    B)
    कोर्इ भी पक्षी ये कर सकता हैं।

    C)
    उनकी आंखों में उपस्थित पुतली बहुत बड़ी होती हैं

    D)
    उनके पास अंधेरे में अच्छी दृश्यता होती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) निम्न में से कौनसा तत्व संरचनात्मक तत्वों में नहीं आता?

    A)
    कैडमियम

    B)
    कार्बन

    C)
    ऑक्सीजन

    D)
    नाइट्रोजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) निम्न में से कौनसा एक सत्य फल हैं:

    A)
    अनानास

    B)
    सेब

    C)
    नारियल

    D)
    काजू

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) A और B दोनों ही C के बच्चे हैं। यदि C, A की माँ है, A, C का पुत्र है परंतु B, C की पुत्री नहीं है, A और B आपस में किस प्रकार संबंधित हैं?

    A)
    A, B की बहन है

    B)
    A, B का भतीजा है

    C)
    A, B का भार्इ है

    D)
    A, B का कजिन है

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) निम्न में से कौन-सा रसायन है जिसे कीटनाशक के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता:

    A)
    गेमेक्सीन

    B)
    ब्लीचिंग चूर्ण

    C)
    डीडीटी

    D)
    मेलाथियोन

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) जब कोर्इ जहाज समुद्र से नदी में प्रवेश करता हैं तब:

    A)
    थोड़ा ऊपर आ जाता है

    B)
    यह ऊपर उठेगा या डूबेगा, किस पदार्थ का बना है, इस बात पर निर्भर करेगा

    C)
    वह थोड़ा डूब जाता है

    D)
    समान स्थिति में रहता हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) निम्न आकृति में वृत्तों की संख्या कितनी है?

    A)
    19

    B)
    17

    C)
    21

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) शर्बती शोना क्या दर्शाता हैं?

    A)
    एक फल का नाम

    B)
                  एक गेहूँ की प्रजाति

    C)
    एक धान की प्रजाति

    D)
    मक्के की संकरित प्रजाति का नाम

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का निर्माण हाइड्रोजन और किसको मिलाने पर होता हैं:

    A)
    कार्बन

    B)
    क्लोरीन

    C)
    लोहा

    D)
    सल्फर

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) सर्वग्राही रक्त समूह कौनसा होता हैं?

    A)
    O

    B)
    A

    C)
    AB

    D)
    B

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) नाभिकीय समस्थानिक होते हैं:

    A)
    समस्थानिक रेडियो सेट बनाने में उपयोग होते हैं

    B)
    समस्थानिक जो रेडियो एक्टीव होते हैं

    C)
    उपरोक्त में से कोर्इ नहीं

    D)
    कुछ नाभिक रेडियोतरंग उत्पन्न करती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) गोबर गैस का मुख्य अवयव बताइये:

    A)
    कार्बन डाइ ऑक्साइड

    B)
    मिथेन

    C)
    एथाइलिन

    D)
    एसिटलिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) नीचे दिए गए धन की दो अलग-अलग स्थितियों का अध्ययन करें, जिनमें फलक पर चिहित 1 से 6 अंक के साथ बिंदु मौजूद हैं। ज्ञात करें कि 4 बिंदुओं के फलक के विपरीत में कितने बिंदु हैं?

    A)
    2

    B)
    3

    C)
    5

    D)
    1

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) निम्न में से कौनसा यंत्र यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता हैं:

    A)
    ट्रांस्फॉर्मर

    B)
    डाइनेमो

    C)
    कोशिका

    D)
    विद्युत मोटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) किसी संख्या को 60 प्रतिशत में से 60 घटाने पर परिणाम 60 आता है, तो संख्या क्या है?

    A)
    200

    B)
    180 

    C)
    150

    D)
    120

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) यदि ‘+’ का अर्थ \['\,-',\,\,'\,-'\] का अर्थ \['\,\times ',\,\,'\,\times '\] का अर्थ \['\,\div '\] तथा \['\,\div '\] का अर्थ ‘+’ तब \[2\,\,'\div '\,\,6\times 6\,\,'\div '\,\,2=?\]

    A)
    10

    B)
    5

    C)
    1

    D)
    0             

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 2 PM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner