MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    Which of the following inference can be drawn from the above excerpt?
    उपर्युक्त अवतरण के आधार पर, नीचे लिखे विकल्पों में से किसी एक का चयन कीजिए-

    A) To order with the largest numbers of species is also the most evolved. / सबसे अधिक प्रजातियों वाली श्रेणी, सबसे अधिक विकसित होती हैं।

    B) All the 27 orders have at least two spedes in them. / सभी 27 श्रेणियों में कम-से-कम दो प्रजातियाँ होती है।

    C) Biological properties of living beings is a result of diversity of flight techniques. / प्राणियों के जैविक, उनके उड़ान तकनीक की विविधताओं के परिणामस्वरूप होते हैं।

    D) All living beings that can walk can also fly. / सभी प्राणी जो चल सकते हैं, वो उड़ भी सकते हैं।

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner