MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    Based on the above excerpt, which of the following statement is FALSE?
    उपर्युक्त लेखांश के आधार पर कौन-सा कथन असत्य हैं?
     

    A) Physical concepts can be created using only physical intuition. / भौतिकीय अवधारणाओं का सृजन केवल भौतिकीय अंतर्ज्ञान के प्रयोग से किया जा सकता है।

    B) Physical concepts are created using different types of .intuition. / भौतिकीय अवधारणाओं को कई प्रकार के अंतर्ज्ञान के प्रयोग से किया जा सकता है।

    C) Mathematical intuitions can be used to create physical iCpncepts. / गणितीय अंतर्ज्ञान को भौतिकीय अवधारणाओं के सृजन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

    D) Newton created some aspects of physics. / न्यूटन ने भौतिकी के कुछ पक्षों का सृजन किया।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner