MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: The management of a company has asked all the employees to disclose their annual income and the total assets. 'But the employees' union decided to strongly reject the demand.
    Assumption I: The employees have no illegal income.
    Assumption II: The union wants the top management brass to declare their assets first and set an example.
    कथन: एक कम्पनी के प्रबंधन ने अपनी सभी कर्मचारियों से अपनी वार्षिक आय और परिसम्पत्तियों को घोषित करने को कहा। परन्तु कर्मचारी संगठन ने इस माँग को कड़ाई से ठुकराने का निश्चय किया।
    पूर्वधारणा I: कर्मचारियों के पास कोई अवैध आय नहीं है।
    पूर्वधारणा II: संगठन चाहता है कि सर्वोच्च प्रबंधन अधिकारी पहले अपनी परिसम्पत्ति की घोषणा करके उदाहरण प्रस्तुत करे ।
     

    A) Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B) Only assumption II is correct. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C) Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं ।

    D) Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner